Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Otherहेल्थ / लाइफ स्टाइल

अब जिंदा रहते भी जा सकते हैं ‘पाताल लोक’ में लग्जरी घरों से लेकर थिएटर तक मौजूद हैं

आपने ‘पाताल लोक’ के बारे में किताबों और कहानियों में बहुत सुना होगा। कैसा रहेगा अगर आपको सच में पाताल लोक जाने का मौका मिले? इस लोक को देखकर आप जरूर हैरान रह जाएंगे।

Advertisement

अब जिंदा भी जा सकते हैं ‘पाताल लोक’, लग्जरी घर से लेकर थिएटर तक मौजूद हैं
अमेरिका में एक पहाड़ी गुफा के नीचे बना परमाणु बंकर (क्रेडिट द सन)

परमाणु हमले से बचने के लिए गुफा में बनाया गया था बंकर
डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद बढ़ी लोगों की दिलचस्पी
सुविधाएं देखकर हैरान रह जाएंगे आप
लंदन: ‘पाताल लोक’ के बारे में आपने किताबों और कहानियों में तो बहुत सुना होगा. अब आप चाहें तो जमीन के नीचे स्थित ऐसे ‘पाताल लोक’ के दर्शन भी कर सकते हैं।

परमाणु हमले से बचने के लिए बनाया गया था बंकर
दरअसल अमेरिका के अर्कांसस इलाके में शीत युद्ध के दौरान अमेरिका और रूस के साथ तनाव अपने चरम पर था. उस दौरान दोनों तरफ से लगातार परमाणु हमले की धमकी दी जा रही थी. ऐसे में परमाणु हमले से बचाव के लिए अरकंसास में पहाड़ की गुफा को गहराई से खोदकर घर जैसा आकार दिया गया।

गुफा की गहराई में बना भव्य घर

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक पाताल लोक जैसी यह गुफा करीब 260 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है। इस गहरी गुफा के अंदर 6 हजार वर्ग फुट के क्षेत्र में बेकहम क्रीक केव लॉज नाम का एक घर बनाया गया था। वे सभी चीजें इस गुफा के अंदर रहने और जीवित रहने के लिए हैं। जिसकी मनुष्य को आवश्यकता है।

डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद बढ़ी लोगों की दिलचस्पी
यह रहस्यमयी घर जमीन से करीब 35 फीट नीचे है। हालांकि, बेहतरीन सुविधाओं की वजह से घर जाते समय आपको घुटन या सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं होती है। सालों पहले पहाड़ी गुफा में बना घर गुमनाम रहा। साल 2018 में इस जगह के बारे में एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई थी। जिसके बाद लोगों में इस ‘पाताल लोक’ के प्रति दिलचस्पी पैदा हुई और लोग इसे देखने वहां पहुंचने लगे।

सुविधाएं देखकर हैरान रह जाएंगे आप
साल 2018 में इस प्रॉपर्टी को होटल में तब्दील कर दिया गया था। साथ ही नई सुविधाओं को जोड़कर इसे लग्जरी वेकेशन होम में तब्दील कर दिया गया। जमीन के नीचे बने इस अनोखे घर में 4 बेडरूम, किचन, डाइनिंग हॉल और एक लिविंग रूम है। नहाने के लिए 4 बाथरूम हैं। जिसमें पहाड़ों से रिसने वाले प्राकृतिक जल का उपयोग किया जाता है। इस आलीशान घर में एक बार में 12 लोग आराम से समय बिता सकते हैं।

 

जानिए एक रात बिताने की फीस
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि यह ‘पाताल लोक’ एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट या पर्यटन के लिए एकदम उपयुक्त है। अगर आप भी जमीन के अंदर बने इस शानदार घर में जाना चाहते हैं तो आपको एक रात के लिए सिर्फ 1600 डॉलर यानी 1 लाख 18 हजार रुपये ही खर्च करने होंगे। यहां 2 रात एक साथ रहने पर पाबंदी है। ऐसे में आप इस पाताल लोक का आनंद केवल 24 घंटे ही ले सकते हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

हेल्दी प्रेगनेंसी के लिए इन बातों का ध्यान जरूर रखें

Live Bharat Times

Blackheads Home Remedy: काले धब्बे बिगाड़ देते हैं चेहरे की खूबसूरती, इन्हें जड़ से खत्म करने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Live Bharat Times

पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी चेन्नई के अस्पताल में भर्ती

Live Bharat Times

Leave a Comment