Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

‘अन्नात्थे’ का पहला गाना रिलीज होने के बाद भावुक हुए रजनीकांत, एसपी बालासुब्रमण्यम को याद कर कही ये बात

अपने 50 साल के लंबे करियर में बालासुब्रमण्यम (एसपी बालासुब्रमण्यम) ने 40 हजार से ज्यादा गाने गाए। उन्होंने इन गीतों को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम भाषाओं में गाया।
भारतीय सिनेमा के दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का पिछले साल निधन हो गया। एसपी बालासुब्रमण्यम भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उन्होंने अपना आखिरी गाना रिकॉर्ड किया, जिसे उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत के लिए गाया था। सोमवार को रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘अन्नात्थे’ का पहला गाना ‘अन्नाथे अन्नाथे’ रिलीज हुआ, जिसे हर तरफ से सराहना मिल रही है.

Advertisement

इस गाने के रिलीज के मौके पर रजनीकांत इमोशनल नजर आए. दरअसल, इस मौके पर रजनीकांत को एसपी बालासुब्रमण्यम की बहुत याद आई, क्योंकि यह रजनीकांत के लिए सिंगर का आखिरी गाना था, जिसे उन्होंने रिकॉर्ड किया था. बालासुब्रमण्यम ने रजनीकांत के लिए कई गाने गाए हैं। दोनों के फैंस को इस जोड़ी ने काफी पसंद किया था. अन्नाथे के इस गाने के रिलीज होने पर रजनीकांत ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि यह गाना मेरे लिए बालासुब्रमण्यम का आखिरी गाना होगा.

एसपी बालासुब्रमण्यम को याद कर भावुक हुए रजनीकांत
रजनीकांत ने अपने ट्विटर पर बालासुब्रमण्यम को लेकर बेहद इमोशनल नोट लिखा। बालासुब्रमण्यम को याद करते हुए रजनीकांत ने लिखा- एसपी बालसुब्रमण्यम, जो 45 साल तक मेरी आवाज रहे, उन्होंने शूटिंग के दौरान अन्नात्थे में मेरे लिए गाया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह आखिरी गाना होगा जो वह मेरे लिए गाएंगे। मेरी प्यारी एसपीबी आपकी सुरीली आवाज से हमेशा जीवित रहेगी।

आपको बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में अपनी अलग आवाज से नाम और शोहरत पाने वाले दिग्गज गायक बालासुब्रमण्यम का पिछले साल 25 सितंबर को कोरोनावायरस से जुड़ी बीमारियों के कारण निधन हो गया था। अपने 50 साल के लंबे करियर में बालासुब्रमण्यम ने 40 हजार से ज्यादा गाने गाए। उन्होंने इन गीतों को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम भाषाओं में गाया।

फिलहाल अगर रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे की बात करें तो यह फिल्म इसी साल 4 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा प्रकाश राज, नयनतारा, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ, खुशबू, मीना, जगपति बाबू जैसे कई सितारे अहम भूमिका में नजर आएंगे. रजनीकांत की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

69 मिलियन फॉलोअर्स होने पर उर्वशी रौतेला ने साड़ी को किया फ्लॉन्ट

Live Bharat Times

इस दृश्य को देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे, सेट पर कटर से काटा शरीर

Live Bharat Times

लोगों को पसंद आया विक्की कौशल की ‘सरदार उधम’,सोशियल मीडिया पर फैंस ने की तारीफ

Live Bharat Times

Leave a Comment