Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
दुनियाभारतराज्य

दिल्ली एनसीआर: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी! दिल्ली से गाजियाबाद जा रहे लोग ध्यान दें, डायवर्जन रूट देखकर ही घर से निकलें

गाजियाबाद के हिंडन वायु सेना स्टेशन पर वायु सेना दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के कारण स्टेशन की ओर जाने वाली 6 सड़कों पर डायवर्जन लागू है. यह डायवर्जन सुबह पांच बजे से शुरू होकर दोपहर तक चलेगा।
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए यह खबर बेहद अहम है। खासकर उन लोगों के लिए जो दिल्ली और नोएडा से गाजियाबाद की ओर ज्यादा जाते हैं। क्योंकि हिंडन वायु सेना स्टेशन गाजियाबाद में आज वायु सेना दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के कारण वायु सेना की ओर जाने वाली 6 सड़कों पर डायवर्जन लागू है। यह डायवर्जन सुबह 5 बजे से शुरू हो गया है और रिहर्सल खत्म होने के बाद दोपहर तक लागू रहेगा। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को डायवर्जन देखकर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। शुक्रवार से वायुसेना अपनी 89वीं वर्षगांठ मनाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार और शुक्रवार को रूट डायवर्जन किया है.

Advertisement

दरअसल ट्रैफिक के सामान्य संचालन के लिए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन रूटों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात कर दी है. वहीं, यातायात पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया है कि वायु सेना के आयोजन की संवेदनशीलता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डायवर्सन लागू किया गया था. ऐसे में लोग रास्ता देखकर ही घर से निकलते हैं। डायवर्जन दोनों दिन सुबह 5 बजे से कार्यक्रम के समापन तक लागू रहेगा। उन्होंने चालकों से किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है। बता दें कि भारतीय वायुसेना हर साल स्थापना की वर्षगांठ पर आयोजन करती है और इसी तरह हर साल शहर में रूट डायवर्जन होता है। इसके साथ ही चालक असुविधा की स्थिति में यातायात हेल्प लाइन नंबर-9643322904 पर संपर्क कर सकते हैं।

जानिए कहां होगा डायवर्जन
1- राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से किसी भी बड़े वाहन को चौराहे की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से छोटे/हल्के चौपहिया वाहन, ट्रांस हिंडन, सीमापुरी बार्डर, भोपुरा वाया मेरठ तिराहा, मोहननगर, बीकानेर राउंडअबाउट जाने वाले वाहन चौक करंगटे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

2- एलिवेटेड रोड सामान्य यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगी।

3- भोपुरा की ओर से आने वाले छोटे वाहन चौकी करंगटे, बीकानेर गोल चक्कर, मोहननगर होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.

4- लोनी की ओर से आने वाले बड़े वाहन मुरादनगर होते हुए ट्रक, ट्रेलर माउंड टर्न के जरिए पाइपलाइन रूट से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.

राउंडअबाउट, नागद्वार, एयरफोर्स राउंडअबाउट से करांगटे तक सामान्य यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।

6-मोहननगर चौराहे से किसी भी वाहन को वायुसेना के गोल चक्कर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

7-दिल्ली की ओर जाने वाले चालकों की असुविधा से बचने के लिए, कृपया मॉडल टाउन सेक्टर-62 से नोएडा होते हुए दिल्ली के लिए NH 24 से गुजरें।

Related posts

बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस LIVE: पीएम मोदी ने स्थापना दिवस को जोड़ा नवरात्रि से, कहा- मां स्कंदमाता के दोनों हाथों में कमल है, उनका आशीर्वाद बना रहेगा

Live Bharat Times

अयोध्या में पीएम ने रामलला के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद सम्बोधन में ये बड़ी बाते कही

Live Bharat Times

रेल यात्रा होगी सुविधाजनक: भारतीय रेलवे चलाएगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, 200 ट्रेनों के लिए टेंडर जारी

Live Bharat Times

Leave a Comment