Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन विडियो

नन्हे बच्चे ने गाया रणवीर सिंह की फिल्म का रैप सॉन्ग, सोशियल मीडिया पर छाया ये वीडियो

इस वीडियो को युवा अरुणाचल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सोशियल मीडिया पर इस बार लोगों का दिल जीतने वाले वीडियो में एक छोटे बच्चे को रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का रैप गाना गाते हुए सुना जा सकता है. नन्हे मास्टर ने जिस तरह से अपना समय गाया, उसे देखकर लोग खुश हो गए।
भारत में बॉलीवुड का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि बॉलीवुड का असर देश के बच्चों में देखने को मिलता है। अक्सर आपने अपने आस-पास कई ऐसे लोगों को देखा होगा, जिनमें गजब का टैलेंट होता है। लेकिन जब कोई कुशल व्यक्ति बचपन में ही अपना हुनर दिखाना शुरू कर देता है तो उसकी चर्चा बन जाती है। दरअसल, एक बेहद टैलेंटेड बच्चे का एक वीडियो इन दिनों सोशियल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement

इस बार चर्चा में रहने वाले बच्चे ने कुछ अलग अंदाज में रणवीर सिंह की फिल्म का रैप गाना गाकर लोगों का दिल जीत लिया. वीडियो की शुरुआत गली बॉय गाने के बोल रैप करने वाले लड़के से होती है, जिसे रणवीर सिंह ने फिल्म गली बॉय में गाया था। इस वीडियो के बैकग्राउंड में लड़के के साथी उसका हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को युवा अरुणाचल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि टैलेंट की कोई सीमा नहीं होती और इसे कहीं भी पाया जा सकता है. अरुणाचल प्रदेश के मोनपा मूल के एक छोटे लड़के द्वारा बॉलीवुड गाने की रैपिंग। अपना टाइम आएगा गाने को डब शर्मा और डिवाइन ने कंपोज किया था। यह गाना जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म गली बॉय का हिस्सा है। जो जनता के बीच काफी लोकप्रिय हुआ।

युवा ने अरुणाचल से इस वीडियो को 5 अक्टूबर को शेयर किया था। इस वीडियो को लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि बच्चे में वाकई गजब का टैलेंट है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बच्चे ने जिस तरह से रैप किया, वह अंदाज वाकई याद रखने लायक है.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

90 के दशक की मशहूर सीरियल कैप्टन व्योम को लोग फिर से देख पाएंगे

Live Bharat Times

शाहरुख खान की ‘पठान’ में बदलाव के सुझाव: सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं से मांगी संशोधित कॉपी, ‘बेशर्म रंग…’ गाने पर विवाद

Admin

महिमा चौधरी : हादसे के बाद चेहरे से निकले शीशे के 67 टुकड़े, 3000 लड़कियों में से चुनी गई परदेस की हीरोइन

Live Bharat Times

Leave a Comment