इस वीडियो को युवा अरुणाचल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सोशियल मीडिया पर इस बार लोगों का दिल जीतने वाले वीडियो में एक छोटे बच्चे को रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का रैप गाना गाते हुए सुना जा सकता है. नन्हे मास्टर ने जिस तरह से अपना समय गाया, उसे देखकर लोग खुश हो गए।
भारत में बॉलीवुड का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि बॉलीवुड का असर देश के बच्चों में देखने को मिलता है। अक्सर आपने अपने आस-पास कई ऐसे लोगों को देखा होगा, जिनमें गजब का टैलेंट होता है। लेकिन जब कोई कुशल व्यक्ति बचपन में ही अपना हुनर दिखाना शुरू कर देता है तो उसकी चर्चा बन जाती है। दरअसल, एक बेहद टैलेंटेड बच्चे का एक वीडियो इन दिनों सोशियल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
इस बार चर्चा में रहने वाले बच्चे ने कुछ अलग अंदाज में रणवीर सिंह की फिल्म का रैप गाना गाकर लोगों का दिल जीत लिया. वीडियो की शुरुआत गली बॉय गाने के बोल रैप करने वाले लड़के से होती है, जिसे रणवीर सिंह ने फिल्म गली बॉय में गाया था। इस वीडियो के बैकग्राउंड में लड़के के साथी उसका हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
No limit to talent and can be found anywhere. Rapping a Bollywood number by a little Monpa native boy from Arunachal Pradesh. @arunachaltimes_ @TribalArmy @tawangnews @ArunachalDIPR @NortheastToday @TsetenChombay pic.twitter.com/obPnrDApu3
— Yuva Arunachal (@YuvaArunachal) October 5, 2021
इस वीडियो को युवा अरुणाचल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि टैलेंट की कोई सीमा नहीं होती और इसे कहीं भी पाया जा सकता है. अरुणाचल प्रदेश के मोनपा मूल के एक छोटे लड़के द्वारा बॉलीवुड गाने की रैपिंग। अपना टाइम आएगा गाने को डब शर्मा और डिवाइन ने कंपोज किया था। यह गाना जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म गली बॉय का हिस्सा है। जो जनता के बीच काफी लोकप्रिय हुआ।
युवा ने अरुणाचल से इस वीडियो को 5 अक्टूबर को शेयर किया था। इस वीडियो को लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि बच्चे में वाकई गजब का टैलेंट है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बच्चे ने जिस तरह से रैप किया, वह अंदाज वाकई याद रखने लायक है.