एक अन्य ने प्रधानमंत्री देशमुख को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘महान दूरदर्शी भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्होंने हमारे गांवों के विकास और मेहनती किसानों के सशक्तिकरण के लिए खुद को समर्पित कर दिया। नानाजी की जन्मशती के अवसर पर 2017 में दिए गए अपने भाषण को साझा कर रहा हूं।’ मोदी ने इस ट्वीट के साथ अपने भाषण का यूट्यूब लिंक भी साझा किया।
Tributes to Loknayak JP on his Jayanti. He was a remarkable personality, who left an indelible mark on India’s history. He devoted himself to public welfare initiatives and was at the forefront of protecting India’s democratic ethos. We are deeply inspired by his ideals. pic.twitter.com/jx7et8MOzJ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2021
नड्डा और स्वतंत्र देव सिंह को भी किया याद
इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी देशमुख को याद किया। नड्डा ने लिखा- ‘प्रबुद्ध राष्ट्रीय सेवक, महान समाज सुधारक और हमारे प्रेरणा स्रोत पूज्य नानाजी देशमुख जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। नानाजी का जीवन युवाओं को सबसे पहले राष्ट्र की भावना सिखाता है। बीजेपी का हर कार्यकर्ता उनसे प्रेरणा लेकर समाज कल्याण के लिए बेसब्री से लगा हुआ है.
उन्होंने लिखा, ‘कोटिश: समाज के कल्याण को अपना कर्तव्य मानने वाले सत्य, निष्ठा और समर्पण के प्रतीक भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी को श्रद्धांजलि। देशभक्ति से पोषित और मानवीय मूल्यों पर आधारित उनका जीवन हमें युगों-युगों तक प्रेरित करता रहेगा।
Pranams to the great visionary, Bharat Ratna Nanaji Deshmukh on his Jayanti. He dedicated himself towards the development of our villages and empowering the industrious farmers. Sharing a speech I had delivered in 2017 to mark Nanaji’s birth centenary. https://t.co/KeWUhBvnPt pic.twitter.com/jVkaRo4e9F
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2021
इसके साथ ही भाजपा की यूपी इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लिखा- ऋषि नाना जी देशमुख जी की जयंती पर विराट पुरुष ‘भारत रत्न’ राष्ट्र को भावभीनी श्रद्धांजलि। उनका जीवन लोगों के उत्थान के लिए समर्पित था। समाज के विभिन्न क्षेत्रों की प्रगति के लिए उन्होंने जो कार्य किया वह सभी देशवासियों के लिए प्रेरणादायक है।