Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
दुनियाभारतराज्य

हम जीतेंगे कोरोना से! 224 दिनों के बाद सबसे कम केस, जानिए पिछले 24 घंटों में कितने मामले आए?

देश में अब तक 95.89 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 26,579 ठीक होने के साथ, कुल वसूली दर बढ़कर 3,33,20,057 हो गई है।

Advertisement

देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,313 नए मामले सामने आए, जो पिछले 224 दिनों में अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। वहीं, मौजूदा रिकवरी रेट 98.04 फीसदी दर्ज किया गया, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटों में 26,579 ठीक होने के साथ ही कुल रिकवरी रेट बढ़कर 3,33,20,057 हो गया। वहीं, देश में अब तक 95.89 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक हो की है।

मिली जानकारी के मुताबिक एक्टिव केस कुल मामलों के 1% से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.63% है. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम मामलों की संख्या है। भारत का सक्रिय केसलोएड 2,14,900 है जो 212 दिनों में सबसे कम है। पिछले 109 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.48%) 3% से कम है। वहीं, पिछले 43 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर (1.21%) 3% से कम है। 11 अक्टूबर 2021 तक देश में कोविड-19 के लिए 58,50,38,043 नमूनों की जांच की गई। इनमें से कल 11,81,766 नमूनों की जांच की गई। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने यह जानकारी दी।

कल तक कोरोना के इतने मामले
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,132 नए मामले सामने आए, जो आज सात महीने बाद सबसे कम है. वहीं, इस दौरान 193 लोगों की मौत हुई। हालांकि पिछले 24 घंटे में 21,563 लोग स्वस्थ भी हुए थे। वहीं, सबसे बड़ी राहत यह रही कि भारत में कल 2,27,347 सक्रिय कोरोना मरीज बचे हैं, जो 209 दिनों में सबसे कम है। जबकि रिकवरी रेट 98 फीसदी दर्ज किया गया, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,166 नए मामले सामने आए और 214 लोगों की मौत हुई, हालांकि इस दौरान 23,624 लोग ठीक भी हुए थे. जबकि रिकवरी दर 97.99 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। वहीं, देश भर से दर्ज किए जा रहे कुल मामलों में से लगभग 60 प्रतिशत केरल से आ रहे हैं। वहीं केरल के स्कूलों में 1 नवंबर से कक्षाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए शशि थरूर ने कहा- कश्मीरी पंडितों ने झेला है इंसाफ

Live Bharat Times

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: प्रियंका गांधी ने जारी किया पार्टी का घोषणापत्र, कोंग्रेस 10 दिन में माफ करेगी किसानों का कर्ज; 20 लाख नौकरियां भी देंगे

Live Bharat Times

ब्रिटिश पीएम के भारत दौरे का दूसरा दिन: मोदी ने ब्रिटिश पीएम के दौरे को बताया ऐतिहासिक, बोरिस बोले- नरेंद्र मेरे खास दोस्त

Live Bharat Times

Leave a Comment