Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
दुनियाभारतराज्य

हार रहा है कोरोना! पिछले 24 घंटे में सामने आए 15 हजार 823 नए मामले, जानें क्या रहा रिकवरी रेट, कितने मरीजों ने गंवाई जान

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के दो लाख सात हजार 653 सक्रिय मामले हैं, जबकि तीन करोड़ 33 लाख 42 हजार 901 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

Advertisement

 

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 15,823 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल मामले 3,40,01,743 हो गए हैं, सक्रिय मामलों की संख्या 2,07,653 है। वहीं बीते दिन 22,844 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3,33,42,901 दर्ज किया गया. वहीं 226 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 4,51,189 हो गया है।

12 अक्टूबर 2021 यानी कल तक कोविड-19 के लिए कुल 58,63,63,442 नमूनों की जांच की गई। इनमें से कल 13,25,399 नमूनों की जांच की गई। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने यह जानकारी दी। वहीं, एक दिन में 50,63,845 वैक्सीन की खुराक दी गई, जिससे देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 96 करोड़ को पार कर गया है।

 

जानिए क्या है आंकड़ों में केरल का हाल

केरल में पांच महीने से अधिक समय के बाद मंगलवार को इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या एक लाख से घटकर 96,646 हो गई। राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 7,823 नए मामले सामने आए और 106 और मरीजों की इस महामारी से मौत हो गई. नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,09,619 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 26,448 हो गई। 19 अप्रैल को राज्य में संक्रमण के 13,644 नए मामले सामने आए, जिसके बाद इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या एक लाख को पार कर 1,07,330 हो गई।

 

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2,069 नए मामले सामने आए और 43 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड-19 के 2,069 नए मामले सामने आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,81,677 हो गई जबकि 43 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई, मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,39,621 हो गई.

 

कल इतने मामले

लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। कल ही कोरोना के 14,313 नए मामले मिले थे। यह आंकड़ा पिछले 224 दिनों में सबसे कम था। इससे पता चलता है कि कोरोना से ये राहत कितनी बड़ी है. इसके साथ ही कल कोरोना से ठीक होने की दर भी 98.04 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद का उच्चतम स्तर है। इतना ही नहीं, सक्रिय मामलों की संख्या में भी बड़ी कमी आई। एक तरफ जहां नए मामले 14 हजार के ठीक ऊपर हैं, वहीं इस दौरान 26,579 लोग ठीक भी हुए हैं। इससे सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से घटकर महज 2,14,900 रह गई है। सक्रिय मामलों का यह आंकड़ा पिछले 212 दिनों में सबसे कम था।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

5 राज्य मतदान तिथियां 2022: कोरोना के बीच मतदान की विशेष तैयारी, जानिए चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें

Live Bharat Times

सूखा धान लाने वाले किसानों को नहीं करना पड़ेगा मंडी में इंतजार-किसान

Live Bharat Times

यूपी चुनाव 2022: सिराथू में केशव का पलड़ा! बीजेपी को पहले ही दे चुके हैं जीत

Live Bharat Times

Leave a Comment