Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेल

‘रसगुल्ला’ पर ‘इडली’ की निर्णायक जीत! हर्ष गोयनका के ट्वीट पर यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन भी दिए

उद्योगपति हर्ष गोयनका ने आईपीएल को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स को स्थानीय खाने के जरिए आईपीएल टीम का जो वर्णन है, वह काफी पसंद आ रहा है.
‘रसगुल्ला’ पर ‘इडली’ की निर्णायक जीत! हर्ष गोयनका के ट्वीट पर यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन भी दिए
आईपीएल को लेकर हर्ष गोयनका का मजेदार ट्वीट

Advertisement

IPL 2021 को आखिरकार अपना चैंपियन मिल ही गया है। शुक्रवार को एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार आईपीएल चैंपियन भी बनी। इस बीच उद्योगपति हर्ष गोयनका का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने लोकल फूड्स के जरिए आईपीएल टीमों को मेन्यू के तौर पर पेश किया है। हर्ष गोयनका के इस फनी पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं क्या है इस ट्वीट में।

आईपीएल 2021 को अपना चैंपियन बनाने के बाद बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने एक मजेदार ट्वीट किया। उन्होंने पूरी आईपीएल टीम को मेन्यू के तौर पर पेश करते हुए पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो गया है. हर्ष गोयनका ने लिखा, फाइनल में ‘रसगुल्ला’ (यानी केकेआर) पर ‘इडली’ (चेन्नई सुपर किंग्स) की निर्णायक जीत! तंदूरी नान ने बहुत कोशिश की…बीसी बेले भात स्वादिष्ट लगी लेकिन…5 बार के चैंपियन वडापाव (यानी मुंबई इंडियंस) आउट हो गए। लस्सी (यानी पंजाब किंग्स) भी अंतिम 4 में जगह नहीं बना पाई। दाल-बाटी (यानी राजस्थान रॉयल्स) की क्लास छूट गई। मेन्यू कार्ड में सबसे नीचे बिरयानी (यानी सनराइजर्स हैदराबाद) थी।

गोयनका के इस पोस्ट पर लोगों ने काफी मजेदार रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, ‘मुझे यह थोड़ा नस्लवादी लगा, फिर भी मैं इसे एक हास्य के रूप में ले रहा हूं।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, ‘अगले साल फाफड़ा और ढोकला को भी मेन्यू में शामिल किया जाएगा। करने जा रहा हूँ।’

वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, ‘स्थानीय भोजन के साथ आईपीएल टीम का शानदार वर्णन।’ आपको बता दें कि गोयनका अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। इससे पहले उन्होंने एक फनी वीडियो शेयर करते हुए पूछा था कि ‘मोमोज गुजराती डिश होते तो…’. उनका ये ट्वीट भी काफी वायरल हुआ था.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया श्रंखला में 1 से आगे

Admin

केएल राहुल को लेकर BCCI पर गंभीर आरोप: पूर्व खिलाड़ी ने कहा – चयन प्रदर्शन के आधार पर नहीं होता

Admin

IPL 2023: KKR Vs RR, कौन जीतेगा मैच, कौन होगा टॉप परफॉर्मर, जाने संभावित XI

Live Bharat Times

Leave a Comment