Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़भारत

अमित शाह मिलने पहुंचे PM मोदी के आवास पर, बैठक में आतंकवाद और घुसपैठ समेत इन मुद्दों पर चर्चा संभव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अमित शाह पीएम मोदी के आवास पर गए और उनसे मुलाकात की। अमित शाह ने पीएम मोदी से जम्मू-कश्मीर समेत कई मुद्दों पर बात की. गौरतलब है कि सरकार कश्मीर मुद्दे को लेकर काफी चिंतित है. इससे पहले भी गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मैराथन बैठक की थी।

Advertisement

गौरतलब है कि इन दिनों जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों पर आतंकवादी हमले काफी तेज हो गए हैं। जिससे गैर स्थानीय लोग अपना बोरिया विस्तर वहां से भाग रहे हैं. रविवार को कुलगाम में दो लोगों की हत्या के बाद इलाके से लोगों का पलायन काफी तेजी से हो रहा है. बता दें, जम्मू-कश्मीर में आतंकी चुन चुनकर अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं.

बता दें, आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए सेना और सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है. इसी कड़ी में एजेंसियां ​​कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर जांच करने जा रही हैं. इसके अलावा सुरक्षा बल आतंकियों के मददगारों को भी रडार पर ले रहे हैं। एजेंसी ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इसे देखते हुए सुरक्षाबलों को भी अपने अभियान को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं.

गौरतलब है कि पीएम मोदी से मुलाकात से पहले शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एजेंसियों के साथ करीब छह घंटे की मैराथन बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने आंतरिक सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए. इसके अलावा बैठक में कश्मीर में नागरिकों को निशाना बनाकर मारे जाने पर भी गंभीरता से विचार किया गया।

बता दें, पिछले 15 दिनों में आतंकियों ने 13 नागरिकों को निशाना बनाया है. उनकी हत्या कर दी है। दो दिन पहले यानि रविवार को आतंकियों ने कुलगाम में दो बिहारी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पहले स्कूल में घुसकर दो शिक्षकों की आतंकियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। सच तो यह है कि कश्मीर से गैर स्थानीय मजदूरों और कामगारों पलायन करने लगे हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

ऋतिक रोशन ने रामायण में रावण का किरदार निभाने से इंकार कर दिया

Admin

Presidential Election 2022: एनसीपी प्रमुख शरद पवार विपक्ष के तरफ से हो सकते हैं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

Live Bharat Times

31 मई तक देश में आएगा मानसून: केरल से 100 किमी दूर है, लेकिन इस बार गरज के साथ प्रवेश की संभावना कम है।

Live Bharat Times

Leave a Comment