Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
टेकदुनिया

Facebook बदलने जा रही अपना नाम ! जानिए आखिर क्यों लिया मार्क जुकरबर्ग ने इतना बड़ा फैसला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को लेकर आई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जल्द ही इसका नाम बदलने की तैयारी कर रही है। जी हाँ, आपको जानकर हैरानी होगी कि आने वाले दिनों में फेसबुक का नाम बदलकर कुछ और कर दिया जाएगा. कंपनी 28 अक्टूबर को होने वाले कंपनी के वार्षिक कनेक्ट कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान कर सकती है। चर्चा है कि इस कॉन्फ्रेंस में कंपनी Instagram, WhatsApp, Oculus को लेकर कुछ बड़े ऐलान भी कर सकती है।

Advertisement

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग आने वाले कुछ हफ्तों में फेसबुक के नए नाम की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इस खबर को जानकर यूजर्स को झटका लगा है क्योंकि फेसबुक आज हर किसी की जुबां पर है. आज फेसबुक के जरिए लोगों से जुड़े रहने के साथ-साथ कई अपडेट्स भी मिलते हैं। ऐसे में अगर फेसबुक का नाम बदला जाएगा तो यूजर्स को थोड़ा अजीब जरूर लगेगा।

वैसे फेसबुक की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा या खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने जुलाई में अर्निंग कॉल के दौरान कहा था कि कंपनी का भविष्य मेटावर्स में है और कंपनी ने मेटावर्स में 10 हजार लोगों को नियुक्त किया है. मार्क जुकरबर्ग का मानना ​​है कि आने वाले समय में लोग फेसबुक को सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर ही नहीं बल्कि एक मेटावर्स कंपनी के तौर पर भी जानेंगे।

 

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्वदेश लौटीं सरिता मोर, दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

Live Bharat Times

इमरान फिर मुसीबत में : सत्ता गंवा चुके खान अब ट्रोल हो रहे हैं गधे की तुलना में

Live Bharat Times

IAF Day: आज भारतीय वायुसेना की 89वीं जयंती, पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद, इन नेताओं ने दी वायुसेना के साहस को सलामी

Live Bharat Times

Leave a Comment