Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़भारत

सोमवार को आर्मी की हाई लेवल मीटिंग, बॉर्डर पर पाकिस्तान-चीन की सैन्य गतिविधियों ने बढ़ाई चिंता

सीमा पर चीन और पाकिस्तान की बढ़ती गतिविधियों ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की परेशानी बढ़ा दी है। एलएसी और एलओसी पर बीते कुछ समय से चीन-पाकिस्तान लगातार सैन्य कार्रवाई कर रहा है, इसी के मद्देनजर सोमवार को भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारी उच्च स्तरीय मीटिंग में सुरक्षा स्थिति से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। बता दें कि चीन के साथ पिछले एक साल से सीमा पर तनाव की स्थिति है वहीं, पाकिस्तान की तरफ से भी एलओसी पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है।

Advertisement

बीते कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों की घुसपैठ घटनाएं भी बढ़ी हैं। घाटी में अक्सर सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़ की खबर आती रहती है। इस बीच चीन भी एलएसी पर विवादित स्थल से पीछे हटने को राजी नहीं है। भारतीय और चीनी सैन्य अधिकारियों के बीच 13 दौर की बैठक भी हो चुकी है। चीन के सैनिक पूर्वी लद्दाख सेक्टर के करीब डेरा जमाए बैठे हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सेना कमांडरों का सम्मेलन चीन के साथ उत्तरी सीमाओं पर वर्तमान स्थिति और पश्चिमी मोर्चे पर आतंकी समूहों के समर्थन में पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई पर विचार-विमर्श से शुरू होगा। कहा जा रहा है कि बैठक में पंजाब और आस-पास के इलाकों में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की गतिविधियों के साथ-साथ देश के सामने आने वाली अन्य सुरक्षा चुनौतियों का भी मुद्दा उठाया जा सकता है। मालूम हो कि भारतीय सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी आक्रमण के खिलाफ बहुत सख्त रुख अपनाया है। चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वहां भारी संख्या में सैनिकों को तैनात किया है।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

भाई के साथ नजर आईं रिया चक्रवर्ती, ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस को जमकर किया ट्रोल

Live Bharat Times

बालों को सुंदर, स्वस्थ और मजबूत बनाना चाहते हैं? ये है तेल की मालिश के फायदे

Live Bharat Times

बीकानेर – रस्टोरेंट में लगी आग में जिन्दा जले दो व्यक्ति

Live Bharat Times

Leave a Comment