Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़भारत

शाहरुख के बाद आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचीं गौरी खान

क्रूज ड्रग्स मामले में दो हफ्ते से ज्यादा समय से बंद अपने बेटे आर्यन से मिलने के लिए गौरी खान आर्थर रोड जेल पहुंची हैं। इससे पहले शाहरुख खान भी आर्यन से मिलने जेल पहुंचे थे। पिछले हफ्ते कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद शाहरुख गुरुवार को आर्यन से मिलने पहुंचे थे। यह पहली बार था जब शाहरुख जेल पहुंचे थे। अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने परिजनों को कैदियों से मिलने की इजाजत दी है. जिसे पहले कोरोना महामारी के चलते बंद कर दिया गया था।

Advertisement

NCB ने 3 अक्टूबर को एक क्रूज पर जा रही एक पार्टी में ड्रग्स के सिलसिले में छापेमारी की थी. जहां से आर्यन खान समेत 8 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। तब से आर्यन आर्थर रोड जेल में बंद है।

पिछले हफ्ते बुधवार को मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद आर्यन के वकील ने राहत के लिए मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में कल यानि मंगलवार को आर्यन की जमानत को लेकर सुनवाई होगी.

ऐक्ट्रेस और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे से भी NCB ने आर्यन से पूछताछ और उसके वॉट्सऐप चैट के आधार पर पूछताछ की थी। साल 2018-19 की चैट के आधार पर NCB ने अनन्या से पूछताछ की थी.

Related posts

IIM Udaipur ने Associate , Senior Associate और Corporate Communication पदों के लिए भर्ती, भर्ती की प्रक्रिया शुरू।

Live Bharat Times

तीन साल बाद खोले गए बीसलपुर बांध के गेट ,

Live Bharat Times

यूपी चुनाव: ओपी राजभर ने जारी की सुभाषप के उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किस सीट से लड़ेंगे खुद चुनाव, इतने विधायकों को जीतने का कर चुके हैं वादा

Live Bharat Times

Leave a Comment