ICC T-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार मिली है. ‘विराट आर्मी’ की इस हार से निराश हैं भारतीय क्रिकेट फैंस, लेकिन एमएस धोनी ने 5 साल पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, जिसका वीडियो सामने आया है.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच एकतरफा साबित हुआ, विराट कोहली को छोड़कर किसी भी भारतीय क्रिकेटर की एक न चली और पाकिस्तान की टीम जीत गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 49 गेंदों में 57 रन पूरे करते हुए भारत के लिए शानदार पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत ने 30 गेंदों में 39 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी ओपनर्स ने भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदों में 79 और बाबर आजम ने 52 गेंदों में शानदार 68 रन बनाकर टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया.
Once legend Said…..!!!👇@Msdhoni ❤️#INDvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/zGTURfhlJK
— Ash MSDian 🦁💛 (@savageheartttt) October 24, 2021
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद मौजूदा मेंटर और पूर्व कप्तान एमएस धोनी का पुराना बयान वायरल हो रहा है, जो उन्होंने साल 2016 में दिया था.
MS धोनी वो कप्तान हैं जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार 5 बार हराया। भारत ने साल 2007 के एडिशन में दो बार पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी, फिर 2012, 2014 और 2016 में एक-एक बार भारत को पाक के खिलाफ जीत मिली थी.
साल 2016 में जब MS धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी तो जीत के बाद माही ने एक अहम बात कही थी. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि हमें इस बात पर गर्व है कि हम पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के मैचों में कभी नहीं हारे और 11-0 से आगे हैं।
MS धोनी ने आगे कहा, ‘लेकिन यह सच है कि हम किसी न किसी मोड़ पर जरूर हारेंगे। यह रिकॉर्ड हमेशा एक जैसा नहीं रहने वाला है। ये आज नहीं हुआ, लेकिन 10 साल बाद, 20 साल बाद या फिर 50 साल बाद ऐसा मौका जरूर आएगा जब पाकिस्तान हमें हराएगी.’ धोनी की ये भविष्यवाणी 5 साल बाद सच साबित हो गई.