Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
टेक

1 नवंबर से इन स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा वॉट्सऐप, देखें पूरी लिस्ट, जानिए कैसे निकलें इस समस्या से बाहर

इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप ऑफिशियल बयान जारी कर कह चुका है कि वह पुराने एंड्रॉयड और आईओएस पर अपना सपोर्ट बंद करने जा रहा है.

WhatsApp.
साल खत्म होने को है और वॉट्सऐप ने इस साल अपडेट बंद करने का दूसरा ऐलान कर दिया है. दरअसल, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के स्वामित्व वाले फेसबुक ने कहा है कि वह 1 नवंबर से कई स्मार्टफोन से अपना सपोर्ट हटा लेगी. इसमें सैमसंग, एपल, एलजी जैसे ब्रांड के कई स्मार्टफोन शामिल हैं. आपका स्मार्टफोन अगर इस सूची में शामिल है तो एक जरूरी काम कर लें, नहीं तो 1 नवंबर के बाद से फोन में वॉट्सएप काम करना बंद कर देगा.

Advertisement

इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप ऑफिशियल बयान जारी कर कह चुका है कि वह पुराने एंड्रॉयड और आईओएस पर अपना सपोर्ट बंद करने जा रहा है. अब व्हाट्सएप एंड्रॉयड 4.0.3 और उससे पुराने वर्जन या फिर आईओएस 10 और पुराने वर्जन पर काम नहीं करेगा. साधारण शब्दों मे कहें कि अगर आपका स्मार्टफोन साल 2013 या उससे भी पुराना है तो आपके फोन में 1 नवंबर के बाद से वॉट्सएप काम करना बंद कर देगा, अगर यूजर्स ने अपने ओएस को अपडेट नहीं किया है.

बचाव का क्या है उपाय
किसी यूजर्स के स्मार्टफोन में पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम है तो वह अपने फोन को नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ अपडेट कर ले. इसके बाद उस फोन का ओएस अपग्रेड हो जाएगा, जिसके बाद उस फोन में वॉट्सऐप मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

इन स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा वॉट्सएप, देखें पूरी लिस्ट
ZTE स्मार्टफोन: ZTE Grand S Flex, V956, Grand X Quad V987 और Grand Memo में वॉट्सऐप काम नहीं करेगा.

Huawei के स्मार्टफोन: Huawei Ascend G740, Huawei Ascend Mate, Huawei Ascend D Quad XL, Huawei Ascend D1 Quad XL, Huawei Ascend P1 S, Huawei Ascend D2.

LG के स्मार्टफोन : LG Lucid 2, Optimus F7, Optimus F5, Optimus L3 II Dual, Optimus F5, Optimus L5, Optimus L5 II, Optimus L5 Dual, Optimus L3 II, Optimus L7, Optimus L7 II Dual, Optimus L7 II, Optimus F6, Enact, Optimus L4 II Dual, Optimus F3, Optimus L4 II और Optimus L2 II.

Samsung के स्मार्टफोन : Samsung Galaxy Trend Lite, Samsung Galaxy Trend II, Samsung Galaxy SII, Galaxy S3 small, Galaxy Xcover 2, Galaxy Core और Galaxy Ace 2.

एपल के आईफोन : iPhone SE, iPhone 6S, और iPhone 6S Plus पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा.

Related posts

WhatsApp लेकर आ रहा है मजेदार फीचर्स, जो पूरी तरह बदल देंगे चैटिंग एक्सपीरियंस

Live Bharat Times

एलियंस कभी पृथ्वी पर क्यों नहीं गए? वैज्ञानिकों के पास है परेशान करने वाला जवाब |

Live Bharat Times

दिल की धड़कन बढ़ाने आ रहा है ये स्टाइलिश 5G स्मार्टफोन! धमाकेदार बैटरी के साथ मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर

Live Bharat Times

Leave a Comment