न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट के मैच में एक बार फिर भारत को धूल चटा दी और अगले दौर में जाना मुश्किल कर दिया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से वीरेंद्र सहवाग निराश हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर ICC इवेंट्स में न्यूजीलैंड से हार गई। न्यूजीलैंड इससे पहले कई बार आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को निराश कर चुका है। पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट की हार के बाद टीम इंडिया को आईसीसी विश्व कप-2021 के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदें जीतनी थी, लेकिन हुआ उल्टा। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से रौंदा और इससे भारत की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.
इस हार से भारतीय फैंस को काफी निराशा हुए है। वहीं, क्रिकेट विशेषज्ञों ने भी टीम इंडिया से निराशा जताई है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग उनमें से एक हैं। न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद सहवाग ने कहा कि भारत ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। सहवाग ने न्यूजीलैंड की टीम की भी तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,
भारत की ओर से बेहद निराशाजनक प्रदर्शन। न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया। भारत की बॉडी लैंग्वेज अच्छी नहीं थी। टीम के खिलाड़ियों ने गलत शॉट चुना। जैसा पहले होता आया है। न्यूजीलैंड ने वस्तुतः सुनिश्चित किया कि हम अगले दौर में न जाएं। इस हार से टीम इंडिया को काफी नुकसान होगा। यह गंभीर आत्मनिरीक्षण का समय है।
Very disappointing from India. NZ were amazing. India’s body language wasn’t great, poor shot selection & like few times in the past, New Zealand have virtually ensured we won’t make it to the next stage. This one will hurt India & time for some serious introspection #IndvsNZ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 31, 2021
अजहर ने किया कोहली का बचाव
इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर हैं। लेकिन भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा है कि इसके लिए सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि पूरी टीम जिम्मेदार है। अजहर ने ट्वीट करते हुए लिखा। उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली की आलोचना हो रही है, लेकिन इसके लिए पूरी टीम और कोच जिम्मेदार हैं जो फेल हुए हैं, सिर्फ एक ही व्यक्ति फेल नहीं हुआ है। यह भारतीय प्रशंसकों के लिए एक डरावनी हैलोवीन है।”
Virat Kohli is facing criticism but it’s the entire team and the coaches that have failed and not just one man.
It turned out to be a scary Halloween for Indian fans. #INDvsNZ #T20WORLDCUP— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) October 31, 2021
भारत को झटका
इस मैच में कुछ फैसले ऐसे भी हुए जिन पर कोहली घिरते नजर आ रहे हैं, जिसमें रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को ओपन करना भी शामिल है. भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सका। न्यूजीलैंड ने यह आसान लक्ष्य 14.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
इसके साथ ही भारत की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद भी टूटती नजर आ रही है. अब उनकी राह मुश्किल हो गई है। अब उसे अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड जैसी टीमों से हार की उम्मीद करनी होगी।