Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राज्य

कमला नेहरू अस्पताल हादसा : 12 साल बाद गूंजी थी किलकारी, एक झटके में उम्मीद राख हो गई; 7 घंटे तक चिल्लाती रही मां, सुबह मिली लाश

आपको बता दें कि आग हमीदिया अस्पताल परिसर स्थित कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में लगी। जिस वक्त आग लगी उस वक्त करीब 50 बच्चे वार्ड में भर्ती थे।
कमला नेहरू अस्पताल हादसा : 12 साल बाद गूंजी थी किलकारी, एक झटके में उम्मीद राख हो गई; 7 घंटे तक चिल्लाती रही मां,

सुबह मिली लाश


हमीदिया अस्पताल के कमला नेहरू अस्पताल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हमीदिया कैंपस के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग लगने से इरफ़ाना नाम की महिला की मौत हो गई. इस हादसे में पीड़ित महिला इरना ने अपने बच्चे को खो दिया है. शादी के 12 साल बाद 2 नवंबर को इरफान को एक बच्चा हुआ। बच्चे को जन्म से ही सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसलिए उन्हें कमला नेहरू में भर्ती कराया गया था।

दरअसल, सोमवार रात 9 बजे आग लगने के बाद परिजनों को अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया गया. इससे लोग बाहर खड़े होकर चिल्लाते रहे। वहीं, अस्पताल का बाहरी गेट सुबह चार बजे खुला. चार बच्चों के शव दिखाए, जिसमें 1 बच्चा इरना का था। बच्चे की यह हालत देखकर वह बेहोश हो गई। वह अस्पताल के बाहर रोती रही। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल से घर ले गए।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

यूपी की बड़ी खबर LIVE: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया

Live Bharat Times

कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में सामने आए 2.47 लाख नए मामले, ओमिक्रोन के 620 नए मरीज

Live Bharat Times

दिल्ली: राजधानी में गाय संरक्षण सेल पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र, शहर सरकार से जवाब मांगा

Live Bharat Times

Leave a Comment