Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राज्य

कमला नेहरू अस्पताल हादसा : 12 साल बाद गूंजी थी किलकारी, एक झटके में उम्मीद राख हो गई; 7 घंटे तक चिल्लाती रही मां, सुबह मिली लाश

आपको बता दें कि आग हमीदिया अस्पताल परिसर स्थित कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में लगी। जिस वक्त आग लगी उस वक्त करीब 50 बच्चे वार्ड में भर्ती थे।
कमला नेहरू अस्पताल हादसा : 12 साल बाद गूंजी थी किलकारी, एक झटके में उम्मीद राख हो गई; 7 घंटे तक चिल्लाती रही मां,

सुबह मिली लाश


हमीदिया अस्पताल के कमला नेहरू अस्पताल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हमीदिया कैंपस के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग लगने से इरफ़ाना नाम की महिला की मौत हो गई. इस हादसे में पीड़ित महिला इरना ने अपने बच्चे को खो दिया है. शादी के 12 साल बाद 2 नवंबर को इरफान को एक बच्चा हुआ। बच्चे को जन्म से ही सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसलिए उन्हें कमला नेहरू में भर्ती कराया गया था।

दरअसल, सोमवार रात 9 बजे आग लगने के बाद परिजनों को अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया गया. इससे लोग बाहर खड़े होकर चिल्लाते रहे। वहीं, अस्पताल का बाहरी गेट सुबह चार बजे खुला. चार बच्चों के शव दिखाए, जिसमें 1 बच्चा इरना का था। बच्चे की यह हालत देखकर वह बेहोश हो गई। वह अस्पताल के बाहर रोती रही। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल से घर ले गए।

Related posts

पीएम मोदी आज स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की करेंगे शुरुआत, 10.5 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य

Live Bharat Times

झारखंड कैडर के IPS अधिकारी आशीष बत्रा के बेटे वत्स ने समान अंक होने के बावजूद ऑल इडिया रैंकिंग में पाया दूसरा स्थान

Live Bharat Times

UPTET पेपर लीक: एसटीएफ ने आरोपी गौरव को कोर्ट में पेश किया, मास्टरमाइंड का साथी भी गिरफ्तार, मासूम चौधरी की तलाश जारी

Live Bharat Times

Leave a Comment