Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Other

राजस्थान हादसा: गलत साइड से आ रहे यात्रियों से भरी टैंकर और बस की भीषण टक्कर, 12 लोग जिंदा जले; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर में 12 लोग जिंदा जल गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार टैंकर गलत दिशा से आ रहा था और यात्रियों से भरी बस को आगे से टक्कर मार दी, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गयी.

Advertisement

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत
राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे (Rajasthan Road Accident) पर एक बड़े हादसे की खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार निजी बस और टैंकर के ट्रेलर की भीषण टक्कर में खबर लिखे जाने तक 12 लोग जिंदा जल चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार टैंकर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई और यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. हालांकि पुलिस ने अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है, हालांकि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक हादसे के वक्त बस में करीब 25 लोग सवार थे. 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी बस में और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर है और बचाव कार्य जारी है।

सीएम ने जताया दुख

गलत साइड से आ रहा टैंकर 

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि गलत साइड से आ रहे टैंकर ने यात्रियों से भरी बस को आगे से टक्कर मार दी. बस में सवार एक यात्री के मुताबिक यह बस बालोतरा से निकली थी। इसी बीच सामने से गलत साइड से आ रहे एक टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। जिसके बाद अचानक बस में आग लग गई।

यह आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में ही कई यात्रियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रेस्क्यू टीम ने 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के साथ पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, संभागायुक्त समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं, हादसे में मारे गए लोगों के शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

दमन में हुआ शीतकालीन स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प का शानदार समापन

Live Bharat Times

आंखों की देखभाल के टिप्स: घी और बादाम से घर पर बनाएं काजल, जानिए इसके फायदे

Live Bharat Times

दिवाली 2021: दीये और तोरण लगाते समय रखें इन जरूरी बातों का ध्यान, जीवन में रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Live Bharat Times

Leave a Comment