विक्की कौशल ने अपने सोशियल मीडिया अकाउंट से एक पोस्टर शेयर कर अपनी आने वाली फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ और उसमें अपने किरदार के बारे में जानकारी दी है. पोस्टर में वह देसी डांसर के अंदाज में खड़े नजर आ रहे हैं. उनके किरदार का नाम गोविंदा वाघमारे है।
गोविंदा नाम मेरा
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के तीनों अहम किरदारों का खुलासा करते हुए बारी-बारी से फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने लाया गया है. विक्की के साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ गया है।
View this post on Instagram
देसी डांसर के रोल में नजर आएंगी
आज यानी शुक्रवार की सुबह 10 बजे विक्की कौशल ने अपने सोशियल मीडिया अकाउंट से एक पोस्टर शेयर कर अपनी आने वाली फिल्म और उसमें अपने किरदार की जानकारी दी है. पोस्टर में वह खड़े होकर देसी डांसर के अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. उनके किरदार का नाम गोविंदा वाघमारे है। देखते ही देखते वह गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘तेवर है झक्कास, डांस है लाइफ ऑन फर्स्ट क्लास? जिंदगी बिल्कुल गड़बड़ है.. मिलिए- गोविंदा नाम मेरा केवल 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में. अरे रुको, मेरे पार्टनर्स से मिलो अपराध! जुड़े रहें!
View this post on Instagram
देसी गर्ल के रोल में हैं भूमि पेडनेकर
इसके कुछ देर बाद ही विक्की ने भूमि पेडनेकर का कैरेक्टर पोस्टर शेयर किया, जिसमें भूमि साड़ी पहने देसी गर्ल के अंदाज में शर्माती नजर आ रही हैं. विक्की ने इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा, ”आपने उनके बारे में क्या कहा! कम बोलो तो अच्छा है… मेरी बेटर हाफ से मिलो.”
View this post on Instagram
हॉट अवतार में है कियारा आडवाणी
इस पोस्टर के बाद उन्होंने कियारा आडवाणी का पोस्टर शेयर किया, जो इस फिल्म में तीसरा अहम किरदार निभा रही हैं। इस पोस्टर में कियारा देसी नजर आ रही हैं लेकिन उनका अंदाज बोल्ड है. वह पीले रंग की साड़ी में हॉट लुक दे रही हैं। इसके कैप्शन में विक्की ने लिखा, ”उन्हें देखने के बाद अगर प्यार नहीं तो क्या होगा?” इसके साथ ही आंखों में लव इमोजी है। आगे लिखा कि गोविंदा की गर्लफ्रेंड से मिलो, बाकी जानने के लिए सिनेमा हॉल में मिलेंगे!
बता दें, इस फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी भी शशांक खेतान ने लिखी है और इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।