Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

बिहार हादसा: लखीसराय हादसे में मारे गए 5 लोग हैं सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार, अब तक 6 की मौत

हादसे में जान गंवाने वाले 5 लोग दिवंगत फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। उनके साथ कार चालक की भी मौत हो गई। हादसे के शिकार लोगों में से एक सुशांत के साले का साला था, जो हरियाणा में एडीजीपी के पद पर तैनात था।

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत 
बिहार के लखीसराय जिले में मंगलवार तड़के एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार मारे गए 6 लोगों में से 5 दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब छह बजे लखीसराय के सिकंदरा-शेखपुरा एनएच-333 पर ट्रक और सूमो की टक्कर हो गयी. हादसा हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के पास हुआ. हादसे के बाद 2 मृतकों के शव वाहन में ही फंस गए, जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है.

सभी मृतक जमुई जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ट्रक में एलपीजी सिलेंडर लगा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार लोगों में से एक हरियाणा में एडीजीपी के पद पर तैनात सुशांत के साले का साला था. मरने वालों में दो बहनें और दो अन्य रिश्तेदार भी शामिल हैं। मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सकदहा भंडारा के लोग मंगलवार सुबह पटना से लौट रहे थे.

दाह संस्कार में शामिल होने पटना गए थे
जानकारी के मुताबिक सूमो में सवार सभी 10 लोग एक ही परिवार के थे. वह जमुई के सगदहा भंडारा गांव के लालजीत सिंह की पत्नी गीता देवी का दाह संस्कार कर वापस गांव लौट रहा था. हादसे में गीता देवी के पति लालजीत सिंह, बड़े बेटे अमित शेखर उर्फ ​​नेमानी सिंह, छोटे बेटे रामचंद्र सिंह, बेटी बेवी देवी, भतीजी अनीता देवी और चालक प्रीतम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे में मारे गए सभी लोग लालजीत सिंह की पत्नी के दाह संस्कार में शामिल होने पटना गए थे. दो वाहनों में परिवार के कुल 15 सदस्य वहां से लौट रहे थे। इन्हीं में से एक टाटा सूमो हादसे का शिकार हो गई। चालक खैरा थाना क्षेत्र के सोनपे का बताया जा रहा है, जबकि बाल्मीकि सिंह और प्रसाद कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें सिकंदरा में प्राथमिक उपचार के बाद विशेष उपचार के लिए पटना भेजा गया है.

मरने वालों में 5 सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार थे
हादसे में जान गंवाने वाले 6 लोगों में से 5 दिवंगत फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। उनके साथ कार चालक की भी मौत हो गई। हादसे के शिकार लोगों में से एक सुशांत के साले का साला था, जो हरियाणा में एडीजीपी के पद पर तैनात था। मरने वालों में दो भतीजे और दो अन्य रिश्तेदार भी शामिल हैं। लखीसराय एसपी सुशील कुमार ने बताया कि घटना जिले के हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के अपग्रेडेड मिडिल स्कूल के पास हुई. मंगलवार की सुबह एनएच-333 पर एक ट्रक और सूमो गोल्ड की टक्कर में टाटा सूमो में सवार 10 में से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 4 गंभीर रूप से घायल हैं, इनमें से दो को पटना भेज दिया गया है.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

उत्तर प्रदेश: फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ प्राथमिकी

Live Bharat Times

उत्तर प्रदेश के पशुपालन विभाग में 50 करोड़ का घोटाला

Live Bharat Times

अमरनाथ यात्रा : बादल फटने से 15,000 लोगों को बचाया गया, 16 की मौत, 40 लापता

Live Bharat Times

Leave a Comment