अमरावती शहर को छोड़कर पूरे जिले में आज (16 नवंबर, मंगलवार) चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी है। इंटरनेट सेवा तीन दिन के लिए निलंबित और 24 घंटे के लिए निलंबित। आज शाम से फिर से इंटरनेट शुरू होने की संभावना
अमरावती में कर्फ्यू का चौथा दिन
त्रिपुरा की घटना के बाद महाराष्ट्र में हुई हिंसा और फिर विरोध में अमरावती बंद के दौरान अमरावती में चार दिन का कर्फ्यू लगा दिया गया है। अमरावती शहर को छोड़कर पूरे जिले में आज (16 नवंबर, मंगलवार) चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी है। इंटरनेट सेवा तीन दिन के लिए निलंबित और 24 घंटे के लिए निलंबित। ऐसे में आज फिर से इंटरनेट सेवा बहाल होने की संभावना है।
इधर अमरावती में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा नेता अनिल बोंडे समेत भाजपा के सभी नेताओं की जमानत मंजूर हो गई है. कल सुबह अमरावती पुलिस ने अनिल बोंडे, भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, मेयर चेतन गावंडे, भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, संगठन नेता तुषार भारतीय जैसे 12 नेताओं को गिरफ्तार किया.
बीजेपी नेता किरीट सोमैया के अमरावती दौरे पर रोक
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया आज अमरावती के दौरे पर थे. लेकिन उनके अमरावती दौरे पर रोक लगा दी गई है. इस बात की जानकारी किरीट सोमैया ने ट्वीट कर दी है। किरीट सोमैया ने ट्वीट में कहा है कि, ‘अब ठाकरे सरकार ने मेरे अमरावती दौरे पर निषेधाज्ञा जारी कर दी है। मुझे अमरावती के लोगों से मिलना है।’ किरीट सोमैया ने अपने ट्वीट के साथ पुलिस आयुक्त द्वारा भेजे गए पत्र को भी संलग्न किया है।
Now Thackeray Sarkar has issued Prohibitory Order on My tomorrow’s Amarawati visit. I want to meet Peoples of Amarawati @BJP4India @BJP4Maharashtra @Dev_Fadnavis @ChDadaPatil pic.twitter.com/tLiTWQZTpw
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) November 16, 2021
शुक्रवार को त्रिपुरा की घटना के बाद महाराष्ट्र में हुई हिंसा के खिलाफ अमरावती बंद में भी हिंसा हुई।
बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले के बाद त्रिपुरा में हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया था. इस बीच सोशियल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि वहां मस्जिदों को तोड़ा गया है। इसके बाद मस्जिद के सुरक्षित होने की फोटो भी जारी की गई। भाजपा का आरोप है कि इसके बावजूद रजा अकादमी ने मुसलमानों के बीच पर्चे बांटे और प्रचार किया कि समुदाय का सफाया हो रहा है। इसके बाद 12 नवंबर को अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हजारों मार्च निकाले. इस दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़, कुछ लोगों के साथ मारपीट और पथराव की घटनाएं भी हुई. पुलिस पर भी हमले हुए। कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इन घटनाओं के विरोध में बीजेपी ने 13 नवंबर को अमरावती बंद का आह्वान किया था. पथराव हुआ, दुकानों में तोड़फोड़ की गई। इस बंद के दौरान हिंसक घटनाएं भी हुई। भीड़, पुलिस ने आंसू गैस के गोले, पानी के फव्वारे और लाठीचार्ज किया।