अक्षय कुमार ने अपनी को-स्टार जैकलीन फर्नांडीज का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में जैकलीन कुछ ऐसा करती नजर आ रही हैं जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता.
जैकलीन फर्नांडीज और अक्षय कुमार
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु की शूटिंग में बीज़ी हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में हैं। अब शूटिंग के लिए जाते वक्त अक्षय ने जैकलीन का ऐसा वीडियो बनाया है जो एक्टर के शेयर करते ही वायरल होने लगा था. वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों कलाकार हेलिकॉप्टर से जा रहे हैं.
तभी जैकलीन एक जुगाड़ के चलते हेलिकॉप्टर में बैठकर अपने बालों को कर्ल कर लेती हैं. वह अपने बालों को एक छेद में रखती है और फिर हवा उसके बालों को उड़ा देती है और वे हल्के कर्ल बन जाते हैं।
अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सभी महिलाओं के लिए। जैकलीन फर्नांडीज का जुगाड़, हेलिकॉप्टर में बैठकर बालों को कैसे कर्ल करें।
यहां वीडियो देखें यहां वीडियो देखें
View this post on Instagram
इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. जैकलीन के इस जुगाड़ से सभी काफी प्रभावित हुए थे. साथ ही उनकी हंसी थम नहीं रही है.
दमन में शूट होगा क्लाइमेक्स
आपको बता दें कि पहले फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग श्रीलंका में होने वाली थी, लेकिन फिर कोविड के चलते वहां फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाएगी। अब इसकी शूटिंग दमन में की जाएगी।
फिल्म का ये शेड्यूल एक्शन से भरपूर होने वाला है जिसमें भरपूर एक्शन होगा.
बता दें कि इस फिल्म को पूरा होने में काफी समय लग रहा है। पहले कोविड की वजह से फिल्म की शूटिंग देर से शुरू हुई थी। फिर शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार कोविड पॉजिटिव हो गए। अब मेकर्स इस साल के अंत तक किसी भी वक्त फिल्म की शूटिंग खत्म करना चाहते हैं। फिल्म के ऊटी शेड्यूल की शूटिंग कुछ दिनों पहले खत्म हुई है।
फिल्म का मुहूर्त शॉट इसी साल 18 मार्च को अयोध्या में शूट किया गया था। इसके बाद अक्षय ने फिल्म से अपना लुक शेयर किया। फोटो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘मेरी इस खास फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मैं अपने लुक के बारे में आपकी राय जानना चाहूंगा.
अक्षय का किरदार
फिल्म में अक्षय एक पुरातत्वविद् की भूमिका निभा रहे हैं। अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं। इस फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर पृथ्वीराज के डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं और फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने एटॉमिक और तेरे बिन लादेन जैसी फिल्में बनाई हैं।