अभिषेक बच्चन की जनता तो तारीफ कर रही है लेकिन अब उन्हें उनके घर से भी तारीफ मिल रही है. मेगास्टार अमिताभ बच्चन नेअभिषेक बच्चन की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद उनकी तारीफ की है।
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ का ट्रेलर
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ का ट्रेलर कल लॉन्च किया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर को काफी सराहना मिल रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह अभिषेक बच्चन का किरदार है। इस फिल्म में अभिषेक बिल्कुल अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। अभिषेक बच्चन की जनता तो तारीफ कर रही है लेकिन अब उन्हें उनके घर से भी तारीफ मिल रही है. मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद उनकी तारीफ की है।
अमिताभ ने फिल्म का ट्रेलर शेयर कर लिखा ये मैसेज
अमिताभ बच्चन ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के उस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सोशियल मीडिया पर अभिषेक बच्चन की तारीफ की, जिसमें अभिषेक की नई फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ का ट्रेलर था। अमिताभ को अभिषेक का ये अनोखा किरदार बेहद पसंद आया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि आप मेरे बेटे हैं।” अमिताभ का ये इमोशनल पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. अमिताभ भले ही अभिषेक के पिता हों, लेकिन इसके अलावा वे सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार हैं। हर अभिनेता अपने मुंह से तारीफ सुनने की ख्वाहिश रखता है।
#BobBiswas says Nomoshkar! But this might be the first and last time you hear it.
Trailer out now. Premieres 3rd Dec on #Zee5.#NomoshkarEkMinute@juniorbachchan @IChitrangda #SamaraTijori@ghosh09@gaurikhan @sujoy_g @_GauravVerma@iamsrk @VenkyMysore#Boundscript @Zee5India pic.twitter.com/bCnkXGGrZ8— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) November 19, 2021
यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने अभिषेक के काम की तारीफ की है। इससे पहले रिलीज हुई फिल्म ‘बिग बुल’ की रिलीज के वक्त अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे की जमकर तारीफ की थी. अब उन्होंने अभिषेक की इस नई फिल्म का ट्रेलर देखा है और इसे सोशियल मीडिया पर शेयर भी किया है. इस फिल्म में अमिताभ के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अभिषेक की तारीफ की है। बॉबी देओल, कुणाल कपूर जैसे एक्टर्स ने भी इस फिल्म के लिए खुद को एक्साइटेड बताया.
अभिषेक ने बॉब विश्वास नाम के एक हत्यारे की भूमिका निभाई है
ZEE5 पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ में अभिषेक बच्चन एक हत्यारे की भूमिका निभा रहे हैं। कल यानी शुक्रवार को इस फिल्म का ट्रेलर सोशियल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. तभी से अभिषेक बच्चन के लुक और किरदार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। वह एक बहुत ही साधारण दिखने वाले व्यक्ति की भूमिका में हैं जो पैसे के लिए किसी की भी जान ले लेता है। इस फिल्म में अभिषेक के अपोजिट चित्रांगदा सिंह हैं। यह दिया-ए-घोष द्वारा निर्देशित और गौरी खान द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 3 दिसंबर 2021 को Zee5 पर रिलीज होगी।