Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

इस दिन होगा रिलीज़ अक्षय-सारा और धनुष की ‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर, आनंद एल राय ने शेयर किए तीनों के दिलचस्प मोशन पोस्टर

अतरंगी रे मोशन पोस्टर: इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी। आगरा में फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के दौरान सेट से कई तस्वीरें सोशियल मीडिया पर वायरल हुईं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया।

Advertisement

अतरंगी रे के मोशन पोस्टर जारी
आखिरकार दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर कल रिलीज़ होने जा रहा है, जिसकी घोषणा आज यानी मंगलवार को फिल्म आनंद के डायरेक्टर ने की. एल राय (आनंद एल राय)। इस ऐलान के साथ ही आनंद एल राय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अक्षय, सारा और धनुष का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर भी शेयर किया है. वहीं सारा, अक्षय और धनुष ने भी अपने-अपने अंदाज में अपने-अपने किरदारों और अपने को-स्टार्स के किरदारों से फैंस को रूबरू कराया है.

सारा अली खान की बात करें तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जो शॉर्ट वीडियो क्लिप शेयर की हैं उसमें तीनों को अलग-अलग अवतार में देखने के बाद दर्शक उत्साहित हो गए हैं और अब उन्हें ट्रेलर के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार है. सबसे पहले सारा ने धनुष का मोशन पोस्टर शेयर किया, जिसमें एक्टर बेहद डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं, जो एक बार फिर उनके रांझणा के किरदार की याद दिलाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अतरंगी रे के किरदारों से मिलिए…
धनुष के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा- मिलिए विष्णु से, हमारा पहला किरदार जो कोई और अभिनेता निभा नहीं सकता था। नेशनल अवॉर्ड विनर से लेकर थलाइवा कहलाने तक सभी को खुश रखते हैं, जी हां सही जानते हैं ये हैं धनुष।

इसके बाद खूब शायरी करते हुए सारा ने अक्षय का मोशन पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर के कैप्शन में सारा ने लिखा- जब भी हम अतरंगी अंदाज में एंट्री करते हैं तो एनर्जी नेक्स्ट लेवल की होती है। गजब का प्यार, सबके सामने हार मान लेते हैं, तो तैयार हो जाइए अक्षय कुमार से मिलने के लिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

वहीं अक्षय कुमार ने सारा अली खान को दर्शकों से कैसे मिलवाया ये भी काफी मजेदार है. सारा का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- एक लड़की… प्यार में पागल, मिलिए अतरंगी नं. कल 1 रिंकू से। ट्रेलर कल रिलीज़ होगा.

आपको बता दें कि आनंद एल राय के साथ धनुष की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले ये दोनों रांझणा में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी। आगरा में फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के दौरान सेट से कई तस्वीरें सोशियल मीडिया पर वायरल हुईं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया। अतरंगी रे फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है, जबकि इसका संगीत अनुभवी संगीतकार एआर रहमान ने दिया है और इसके गीतों को इरशाद कामिल ने अपनी कलम से सजाया है।

Related posts

ऑस्कर लेकर भारत लौटे जूनियर एनटीआर, हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

Live Bharat Times

नई सोच: भूमि पेडनेकर की नई मुहिम, अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट परफॉर्मर को मिली ट्रॉफी, जेंडर का चश्मा हटाने की अपील

Live Bharat Times

बिग बॉस के सीजन 16 को शो होस्ट करेंगे सलमान खान

Live Bharat Times

Leave a Comment