Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

नागा चैतन्य के जन्मदिन पर फैंस को मिला रिटर्न गिफ्ट, पिता नागार्जुन ने शेयर किया ‘बंगाराजू’ का टीज़र

सामंथा रुथ प्रभु से अलग होने की घोषणा के बाद अब नागा चैतन्य की पहली फिल्म बंगाराजू रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में चैतन्य का सबसे अलग अवतार देखने को मिलने वाला है.

Advertisement

नागा चैतन्य
आज नागा चैतन्य का जन्मदिन है और इस मौके पर एक्टर के फैंस के लिए एक खास तोहफा आया है. दरअसल, आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग तेलुगू फिल्म ‘बंगाराजू’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर देखेंगे तो लगेगा कि इस बार चैतन्य किसी रंगीन किरदार में नजर आने वाले हैं. शायद चैतन्य ने ऐसा किरदार पहले कभी नहीं किया है.

वैसे इस टीजर को चैतन्य के पिता और एक्टर नागार्जुन ने ट्वीट कर शेयर किया है। टीजर में आप देखेंगे कि चैतन्य को चिन्ना बंगाराजू के रूप में पेश किया जाता है। वह फिल्म में नागार्जुन के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म के जरिए पिता-पुत्र दोनों 5 साल बाद साथ काम कर रहे हैं। फैंस दोनों की जोड़ी को लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर साथ देखेंगे।

यहां देखें टीजर यहां देखें टीजर

आपको बता दें कि नागार्जुन 2016 की हिट फिल्म ‘सोगड़े चिन्नी नयना’ की रीमेक है। नागार्जुन प्रीक्वल का किरदार निभाएंगे। राम्या कृष्णन बंगाराजू की पत्नी सत्यभामा की भूमिका निभाएंगी।

फिल्म में इन दो सितारों के अलावा कीर्ति शेट्टी, चलपति राव, राव रमेश, ब्रह्मा जी जैसे किरदार भी हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

आपको बता दें कि सामंथा रूथ प्रभु से तलाक की घोषणा के बाद चैतन्य की यह पहली फिल्म रिलीज होगी। हाल ही में दोनों ने अलग होने का ऐलान किया था। सामंथा और चैतन्य ने अक्टूबर में ही एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी थी।

दोनों ने बयान में लिखा, हमारे सभी शुभचिंतकों ने कई बार सोचने और विचार-विमर्श करने के बाद तय किया है कि अब हम पति-पत्नी के तौर पर आगे नहीं बढ़ सकते. हम भाग्यशाली हैं कि हमारी सालों की दोस्ती ऐसी ही रहेगी क्योंकि वह हम दोनों के लिए बहुत खास है। हम अपने सभी प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस कठिन समय में हमारा समर्थन करें और हमें व्यक्तिगत स्थान दें।

आपको बता दें कि दोनों के अलग होने की खबर से फैंस सदमे में थे क्योंकि दोनों ही फैंस की फेवरेट जोड़ी में से एक थे। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि समांथा और नागा चैतन्य, जो एक-दूसरे से इतना प्यार करते थे, कभी अलग हो जाएंगे। खैर अब दोनों ने एक फैसला ले लिया है और अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और अपने काम पर फोकस कर रहे हैं.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

‘मैं पीड़ित हूं, साजिशकर्ता नहीं’, धोखाधड़ी मामले पर नोरा ने दी सफाई

Live Bharat Times

क्या ‘पठान’ की रिलीज डेट और भगवा बिकनी सीन बदल जाएगा? केआरके ने किया दावा

Admin

जाह्नवी असहज होकर गाड़ी में बैठीं, फैन फोटो लेने के लिए काफी करीब पहुंचा

Admin

Leave a Comment