Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

कोरोना अपडेट: धीमा हुआ कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 8,318 मामले, रिकवरी रेट भी बढ़ा

टीकाकरण की

Advertisement
बात करें तो अब तक 1 अरब 21 करोड़ 6 लाख 58 हजार 262 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें से 73 लाख 58 हजार 17 खुराक शुक्रवार को दी गईं.

दो दिनों के बाद देश में भारत में कोरोनावायरस के मामलों में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,318 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, 10,967 ठीक हुए और 465 मौतें हुईं। मंत्रालय के मुताबिक एक लाख 7 हजार 19 केस एक्टिव हैं। वहीं, तीन करोड़ 39 लाख 88 हजार 797 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक अब तक चार लाख 67 हजार 933 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मामले मिलने के बाद देश में अब तक कोरोना के कुल तीन करोड़ 45 लाख 63 हजार 749 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

टीकाकरण की बात करें तो अब तक 1 अरब 21 करोड़ 6 लाख 58 हजार 262 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें से 73 लाख 58 हजार 17 खुराक शुक्रवार को दी गईं. वहीं, आईसीएमआर के मुताबिक अब तक 63 करोड़ 82 लाख 47 हजार 889 सैंपल की जांच की गई, जिसमें शुक्रवार को 9 लाख 68 हजार 354 सैंपल की जांच की गई. नए मामले मिलने के बाद कुल सक्रिय मामलों में 3 हजार 114 की कमी आई है।

कल से इतने कम मामले
वहीं, देश में कल कोरोना के 10,549 नए मामले सामने आए और 488 लोगों की मौत हुई. कोरोना मामलों की कुल संख्या 34,555, 431 हो गई थी। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 110,133 थी। 9,868 लोग कोरोना से ठीक हुए। जिसके बाद कुल 33,977,830 लोग कोरोना से ठीक होने की बात कही गई। वहीं, कल 83,88,824 लोगों का टीकाकरण किया गया।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 230 नए मामले सामने आए और इस महामारी से तीन मरीजों की मौत हो गई. एक नागरिक अधिकारी ने कहा कि शहर में कुल मामले बढ़कर 7,62,185 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 16,322 हो गई है। एक दिन पहले मुंबई में संक्रमण के 179 मामले सामने आए थे और चार मरीजों की मौत हुई थी. शहर में इस समय कोविड-19 (COVID-19) के 2,343 मरीजों का इलाज चल रहा है।

कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के 116 और नए मामले
उधर, कर्नाटक के धारवाड़ में एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के 116 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें ज्यादातर छात्र संक्रमित हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 182 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। संस्थान के 66 मेडिकल छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुवार को इसके दो छात्रावासों को सील कर दिया गया था.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अब तक छात्रों, कर्मचारियों और उनके संपर्क में आए लोगों समेत 690 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. धारवाड़ के उपायुक्त नितेश पाटिल ने कहा था कि करीब एक सप्ताह पहले छात्रों के एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान संक्रमण फैलने की आशंका है. कार्यक्रम में कुछ छात्रों के अभिभावकों ने भी भाग लिया था, जिसे देखते हुए अधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अभिभावकों से जांच कराने को कहा है.

Related posts

Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू, कुछ लोगो को आने-जाने में मिलेगी छूट, दो दिन घर से काम करने होंगे

Live Bharat Times

दिल्ली: वित्त मंत्रालय का कर्मचारी ‘वर्गीकृत सूचना लीक करने’ के आरोप में गिरफ्तार

Admin

राजस्थान: जयपुर से धरा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शूटर, हत्या के केस में 3 महिने से पीछे पड़ी थी सीकर पुलिस

Live Bharat Times

Leave a Comment