राजधानी दिल्ली की बात करे तो आज भी हवा बेहद ख़राब हे, और पिछले कई दिनोसे ये परिस्थिति बनी हुयी हे , 3 दिसंबर से कमर्सिअल वाहनों को दिल्ली में नहीं आने दिया जायेगा। प्रदुषण के चलते दिल्ली सरकार ने कई अहम् फैसले लिए हे। दिल्ली में २७ नवंबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स ३८६ दर्ज किया गया हे। मौसम के मुताबिक दिल्ली में २९ नवंबर से प्रदुषण कम हो सकता हे। दिल्ली में ३ दिसंबर तक केवल इलेक्ट्रिक और CNG वाहनोंको ही इजाज़त हे।
Advertisement