Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

उत्तर प्रदेश: 5 दिसंबर को प्रयागराज आ सकते हैं पीएम मोदी, कार्यक्रम में 1500 लड़कियों की होगी शादी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आगामी काशी प्रवास के दौरान कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के मुताबिक काशी पहुंचने के दौरान पीएम मोदी करीब 1400 करोड़ रुपये की काशी विश्वनाथ धाम समेत 19 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में आ सकते हैं. पीएम मोदी के प्रयागराज आगमन को लेकर परेड ग्राउंड में तैयारियां चल रही हैं. यहां 1500 गरीब लड़कियों की शादी होगी। फिलहाल प्रशासन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं और परेड ग्राउंड में तीन हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार प्रयागराज में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जिलों से ढाई लाख महिलाएं भी आएंगी और ये महिलाएं स्वयं सहायता समूहों में कार्यरत हैं. इनमें वे महिलाएं भी हैं जिन्हें पहले सार्वजनिक शौचालयों की चाबियां दी गई थीं या जिन्होंने बैंक मित्रों के रूप में बहुत अच्छा काम किया है। प्रधानमंत्री इन महिलाओं को सम्मानित करेंगे और यह कार्यक्रम नारी शक्ति सम्मान के तहत किया जाएगा. पीएम के कार्यक्रम के लिए परेड ग्राउंड में अलग-अलग जगह तय की गई है. ब्लैक रोड से पार्किंग लोक निर्माण विभाग का हिस्सा होगी। जबकि यह कार्यक्रम परेड ग्राउंड के एक बड़े हिस्से यानी लाल रोड और त्रिवेणी मार्ग के बीच में होगा.

प्रशासन को नहीं पता
वहीं प्रशासन प्रयागराज में पीएम योगी और सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर व्यस्त है और बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का आधिकारिक कार्यक्रम जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा है. जहां विभिन्न वर्गों की महिलाएं परेड ग्राउंड में बैठेंगी, उनके लिए तैयारियां की जा रही हैं. प्रधानमंत्री राज्य की कुछ महिलाओं का सम्मान करेंगे और मैदान के एक हिस्से में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा. हालांकि अधिकारी कह रहे हैं कि अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन प्रशासन इस बात को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहा है कि इस कार्यक्रम में पीएम मोदी आ सकते हैं.

वाराणसी में 1400 करोड़ परियोजनाएं समर्पित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आगामी काशी प्रवास के दौरान कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के मुताबिक काशी पहुंचने के दौरान पीएम मोदी करीब 1400 करोड़ रुपये की काशी विश्वनाथ धाम समेत 19 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसमें घाट निर्माण, खिरकिया घाट के पहले चरण में सीएनजी स्टेशन शामिल है। वहीं पीएम मोदी बीएचयू परिसर के अंदर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के चार भवनों का भी उद्घाटन करेंगे.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

सीएम दौरा: मेरठ में आज छह घंटे रहेंगे योगी .

Live Bharat Times

जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को होगा फायदा, आजादी के 7 दशक बाद यूपी को मिलेगा उसका हक: पीएम मोदी

Live Bharat Times

मध्यप्रदेश में ठंड की वजह से ईन शहरो में हुई लोगो की मौत

Admin

Leave a Comment