Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेल

IND VS NZ: टीम इंडिया पर भारी पड़ा राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे का फैसला, कप्तानी करते तो जरूर जीत जाते विराट!

India vs New Zealand, पहला टेस्ट: न्यूजीलैंड ने रोमांचक तरीके से ड्रा किया कानपुर टेस्ट, आखिरी 52 गेंदों में नहीं ले पाई टीम इंडिया

Advertisement


IND VS NZ: टीम इंडिया पर भारी पड़ा राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे का फैसला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच (भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट) ड्रॉ रहा। टीम इंडिया के पास कानपुर में जीत का अच्छा मौका था, उसे सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी लेकिन कीवी टीम के टेल बल्लेबाजों ने मेजबान टीम को जीत से रोक दिया. एजाज पटेल और रचिन रवींद्र ने आखिरी विकेट के लिए 52 गेंदों में 10 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने कानपुर टेस्ट में अपनी हार से बचा लिया। कानपुर टेस्ट ड्रॉ के बाद टीम इंडिया पर सवाल उठ रहे हैं. कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटरों का मानना ​​है कि कप्तान अजिंक्य रहाणे, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम प्रबंधन ने मिलकर कानपुर में कुछ गलतियां की, जिसके कारण मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा और ऑलराउंडर इरफान पठान ने कानपुर टेस्ट ड्रा होने पर निराशा व्यक्त किया । प्रज्ञान ओझा और इरफान का मानना ​​था कि यह टेस्ट मैच जीता जा सकता था। ओझा के मुताबिक टीम इंडिया की रणनीति और बेहतर हो सकती थी, वहीं इरफान पठान की भी यही सोच है. उन्होंने यहां तक ​​कह दिया कि अगर विराट कोहली कानपुर में आगे चल रहे होते तो जीत टीम इंडिया की ही होती.

क्या कहा इरफान पठान ने?
कानपुर टेस्ट ड्रा होने के बाद इरफान पठान ने कहा कि टीम इंडिया ने चौथे दिन आक्रामक क्रिकेट नहीं खेला और पारी घोषित करने में समय लगा, जिससे कानपुर टेस्ट का परिणाम प्रभावित हुआ। पठान ने कहा, ‘अगर विराट कोहली इस टेस्ट मैच में होते तो नतीजा कुछ और होता। रविवार को टीम इंडिया आक्रामक होकर खेलती और दूसरी पारी जल्दी घोषित कर देती।

प्रज्ञान ओझा की सोच भी काफी हद तक इरफान पठान से मिलती-जुलती थी। ओझा ने क्रिकबज से खास बातचीत में कहा कि अगर टीम इंडिया इस कानपुर टेस्ट पर चर्चा करती है तो वह खुद से सवाल पूछेगी कि क्या उन्होंने पारी घोषित करने में देरी की? वैसे टीम इंडिया के जीतने का अच्छा मौका था। भारतीय टीम ने 89.2 ओवर में न्यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट खो दिए। लेकिन रचिन रवींद्र और एजाज पटेल 98 ओवर तक क्रीज़ पर टिके रहे। अश्विन-जडेजा जैसे गेंदबाज भी उनका विकेट नहीं ले सके. रचिन रवींद्र ने 91 गेंदों में नाबाद 18 और एजाज पटेल ने 23 गेंदों में नाबाद 2 रन बनाए। पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच चुना गया, हालांकि जीत नहीं मिलने से वे थोड़े निराश दिखे।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयनकर्ता कमेटी को BCCI ने किया रद्द

Admin

RCB vs GT फैंटेसी 11 गाइड: विराट कोहली ने IPL में बनाए 6000 से ज्यादा रन!

Live Bharat Times

प्रज्ञा सिंह ने जीता रजत पदक, राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में जीत चुकी है अब तक इतने पदक

Live Bharat Times

Leave a Comment