Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

सर्व शोषित समाज संघ के पंजाब राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष बने लखवीर सिंह बाड़ाला!

 

आज सर्व शोषित समाज संघ की एसडब्ल्यूसी की बैठक में  इस मामले को लेकर चंडीगढ़ में हुई कि लखवीर सिंह बाड़ाला जी को सर्व शोषित समाज संघ की पंजाब प्रदेश इकाई में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए, यह सवाल मीडिया में लंबे समय से चर्चा में है . समाज संघ के आलाकमान से पूछा जा रहा था, जिसे आज रोक दिया गया, इसकी घोषणा स्वयं सुपर एम नेत्र सिंह नाभा जी और संस्थापक सदस्य और कार्यकारी निदेशक सचिन कुमार चट्टाला जी ने की । संघ के 6 पहले से ही राज्य के समन्वयक का कार्यभार संभाल रहे हैं और पंजाब में सर्व शोषित समाज संघ के समाज की जन सेवा के काम को गति देने के लिए बाकी ने फैसला किया है कि पंजाब के स्थायी अध्यक्ष के नाम तक दिया हुआ है। चुनाव न होने तक लखवीर सिंह बाड़ाला जी को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जाए, अब लखवीर सिंह बाड़ाला जी दोनों पदों पर रहेंगे। लखवीर सिंह बाड़ाला-मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं आलाकमान का शुक्रिया अदा करता हूं कि मुझे भी सेवा की जिम्मेदारी दी गई है, मैं इसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा और पंजाब में सर्व शोषित समाज संघ के जन सेवा के अभियान को तेज करने की कोशिश करूंगा। आने वाले समय में समाज संघ को जनसेवा करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी !

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

यूपी में बीजेपी को झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, सपा में शामिल

Live Bharat Times

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की आवश्यकता को हमेशा के लिए नकारा नहीं जा सकता: एस जयशंकर

Live Bharat Times

जम्मू-कश्मीर: खाई में गिरी बस, 8 की मौत…कई घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों और घायलों के लिए मदद का ऐलान

Live Bharat Times

1 comment

Leave a Comment