Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारत राज्य

पहले डेल्टा, अब ओमिक्रॉन… क्या कोरोना के वेरिएंट की उत्पत्ति ग्रेटर नोएडा से हुई है? चर्चा में एनसीआर शहर

Corona Omicron Variant: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron ने पूरी दुनिया में अपना आतंक फैलाना शुरू कर दिया है. कई जगह इसे कोरोना की तीसरी लहर कहा जा रहा है. पूरी दुनिया में इसे लेकर चर्चाओं के बीच दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में इसकी चर्चा है, क्योंकि ग्रेटर नोएडा में ओमिक्रॉन के नाम से एक सेक्टर है। सोशियल मीडिया पर Omicron को लेकर दिलचस्प कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।

Advertisement

ग्रेटर नोएडा। कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन से न सिर्फ दुनिया के दूसरे देश खौफ में हैं, बल्कि यूपी का ग्रेटर नोएडा भी चर्चा में है। सोशियल मीडिया के फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी इसको लेकर ढेरों पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। इससे पहले कोरोना का डेल्टा वेरियंट सामने आने के बाद भी ग्रेटर नोएडा चर्चा में आया था। लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। यहां से न तो वर्ल्ड वाइड डेल्टा वेरिएंट निकला और न ही ओमिक्रॉन वेरिएंट का ग्रेटर नोएडा से कोई लेना-देना है. डेल्टा और ओमिक्रॉन ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों के नाम हैं। जिसको लेकर तमाम पोस्ट सोशियल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.

ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रॉन सेक्टर नाम की पोस्ट को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूज़र ने लिखा, “मंगलवार को मैं ग्रेटर नोएडा से गुजर रहा था। तभी मेरी नज़र एक बोर्ड पर पड़ी। बोर्ड पर ओमिक्रॉन थर्ड लिखा हुआ था। थोड़ी देर के लिए मैं चौंक गया।  संस्करण कोरोना भी ओमिक्रॉन है, लेकिन पता चला कि ओमिक्रॉन के नाम से एक सेक्टर और समाज भी है।

ट्विटर यूज़र ने कहा- अब सब मेरे सेक्टर का नाम अच्छे से लेंगे
ट्विटर पर लिखते हुए एक ट्विटर यूजर मदन झा ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वह खुद ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रॉन सेक्टर में रहते हैं. लेकिन पहले लोगों को पता नोट करने में परेशानी होती थी। Omicron की स्पेलिंग ठीक से नोट नहीं पारे थे। लेकिन अब मुझे खुशी है कि कोरोना वैरिएंट सही है, लेकिन ओमिक्रॉन नाम रट गया है और सही स्पेलिंग भी जानी जाती है।

डेल्टा सेक्टर ग्रेटर नोएडा में ही है
ओमिक्रॉन से पहले जब कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के सामने आने की चर्चा आम थी, तब भी सोशियल मीडिया पर ग्रेटर नोएडा की चर्चा शुरू हो गई थी। क्योंकि ग्रेटर नोएडा में ही डेल्टा सेक्टर भी है। इस बारे में एक ग्राफ़िक शेयर करते हुए एक व्हाट्सएप यूजर ने लिखा है कि क्या ग्रेटर नोएडा से कोरोना के तमाम वेरिएंट सामने आ रहे हैं. पहले डेल्टा आया, अब ओमिक्रॉन आ गया है। अब बीटा, गामा और अल्फा बचे हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Coronavirus के 12 हजार से ज्यादा नए मामले, इस शहर में हैं सबसे ज्यादा कोविड19 केस

Live Bharat Times

आर्यन खान ड्रग्स चैट में जिस बॉलीवुड अभिनेत्री के बारे में खबर आई थी वह अनन्या पांडे पूछताछ के लिए पहुंचीं NCB ऑफिस, NCB नें लैपटॉप-फोन किया गया जब्‍त

Live Bharat Times

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज आखिरी दिन, कार्यकर्ताओं को ‘विजय मंत्र’ देंगे पीएम मोदी

Admin

1 comment

Leave a Comment