Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

UPTET पेपर लीक: एसटीएफ ने आरोपी गौरव को कोर्ट में पेश किया, मास्टरमाइंड का साथी भी गिरफ्तार, मासूम चौधरी की तलाश जारी

टीईटी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार गौरव मालन को लेकर एसटीएफ बुधवार को शामली पहुंची और उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शामली के युवक ने टप्पल क्षेत्र के गांव हजियापुर निवासी गौरव मालन से पांच लाख रुपये में टीईटी का पेपर खरीदा था.

एसटीएफ ने आरोपी गौरव को किया कोर्ट में पेश
उत्तर प्रदेश के शामली और बागपत जिलों में टीईटी पेपर (यूपीटीईटी पेपर लीक) की फोटो कॉपी बेचने वाले प्राथमिक शिक्षक नीरदेश चौधरी एसटीएफ अलीगढ़, मथुरा और कासगंज में छापेमारी कर रहे हैं. बुधवार को अलीगढ़ के एसटीएम ने मासूम चौधरी के एक साथी को पकड़ लिया। वहीं, आरोपी गौरव को बुधवार को शामली कोर्ट में पेश किया गया.

इसके अलावा मुजफ्फरनगर पर भी एसटीएम की पैनी नजर है। क्योंकि पेपर लीक मामले के तार भी मुजफ्फरनगर जिले से जुड़े हुए हैं. टीईटी परीक्षा के मामले में एसटीएफ शामली, बागपत, मथुरा, अलीगढ़ और कासगंज में छापेमारी कर रही है. एसटीएफ ने गौरव को मंगलवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में गौरव ने अलीगढ़ के मासूम चौधरी के नाम का खुलासा किया, जो कासगंज में शिक्षक है। एसटीएफ की जांच में यह बात सामने आई है कि बागपत के शामली में मासूम ने पर्चा बेचा था. उसकी गिरफ्तारी के बाद अब जांच आगे बढ़ेगी कि उसे कागज कहां से मिला।

अलीगढ़ से पकड़ा गया मासूम चौधरी का दोस्त
एसटीएफ ने बुधवार को मासूम चौधरी के दोस्त को अलीगढ़ से पकड़ा था। उसे साथ लेकर टीम छापेमारी में लगी है. सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह का कहना है कि टीईटी का पेपर लीक करने वाले गिरोहों का नेटवर्क कई जिलों में फैला हुआ है. मीरट एसटीएफ ने मनीष उर्फ ​​मोनू को शामली, राहुल तोमर को बड़ौत से, गौरव को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है. अब निशाने पर मासूम है, उसे भी पुलिस ने नॉमिनेट किया है.

टीईटी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार गौरव मालन को लेकर एसटीएफ बुधवार को शामली पहुंची और उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शामली के युवक ने टप्पल क्षेत्र के गांव हजियापुर निवासी गौरव मालन से पांच लाख रुपये में टीईटी का पेपर खरीदा था. एसटीएफ मीरट की टीम ने रविवार को यूपी टीईटी का प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में शामली क्षेत्र के नाला निवासी तीन आरोपियों मनीष उर्फ ​​मोमू झाल, धर्मेंद्र बुटारादी और रवि पंवार को गिरफ्तार किया.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

काजू कतली का स्वाद भी फीका, करोड़ों का कारोबार: अंजीर ब्लास्ट, गुलकंद जादू जैसी 20 से ज्यादा किस्में राजस्थान की सबसे बड़ी मेवा बाजार भी यहां

Live Bharat Times

ओवैसी कार हमला: असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने के लिए मांगा समय, मक्का मस्जिद में होगा विरोध

Live Bharat Times

भोपाल मध्यप्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Live Bharat Times

1 comment

Leave a Comment