लोकप्रिय वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर ‘ में ‘ललित’ के किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा का निधन हो गया है. मुन्ना त्रिपाठी यानी दिव्येंदु शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दी है.
ऐमेज़ॉन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर ‘ में ‘ललित’ के नाम से मशहूर हुए अभिनेता ‘ब्रह्मा मिश्रा’ का निधन हो गया है. मुन्ना त्रिपाठी यानि को-स्टार दिव्येंदु शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दी, साथ ही इतने कम समय में इस दुनिया को छोड़ने के लिए उनके और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. ब्रह्मा ने पहले और दूसरे सीज़न दोनों में अपने किरदार ‘ललित’ से दर्शकों का मनोरंजन किया।
जब मिर्जापुर सीरीज़ हुई थी तो इस सीरीज़ में कई ऐसे किरदार थे जिन्हें खूब पसंद किया गया था, उनमें से एक ब्रह्म मिश्रा द्वारा निभाया गया ‘ललित’ का किरदार था। ब्रह्मा दिव्येंदु शर्मा यानी मुन्ना त्रिपाठी के सबसे अच्छे दोस्त की भूमिका में थे। आज उनके दोस्त दिव्येंदु ने भी उनके निधन की जानकारी दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रेस्ट इन पीस ब्रह्म मिश्रा, हमारे ललित नहीं रहे। आइए हम सब मिलकर उनके लिए प्रार्थना करें। फिल्मों के अलावा ब्रह्मा मिश्रा ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया था।
बॉलीवुड की कई फिल्मों में किया काम
उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2013 में फिल्म ‘चोर चोर सुपर चोर’ से की थी। इसके बाद वे अक्षय कुमार की फिल्म केसरी में अहम भूमिका निभाते नजर आए। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिर्ज़ापुर के “ललित” के किरदार से मिली। वह इस किरदार की सूक्ष्मता को कैद कर दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे। हालांकि यह किरदार सिर्फ दूसरे सीजन तक ही था, लेकिन इसे इतना पसंद किया गया कि आज तक इस पर मीम्स बन रहे हैं। मुन्ना त्रिपाठी और ललित की जोड़ी आज भी सभी की फेवरेट बनी हुई है.
1 comment