Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

भारतीय रेलवे: यूपी-हरियाणा के यात्री कृपया ध्यान दें, 5 दिसंबर से इन रूटों पर चलेंगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन नंबर 04326/04325 मुरादाबाद-सम्भल हातिम सराय-मुरादाबाद अनारक्षित स्पेशल चलेगी. हालांकि इस रूट में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में रुकेगी।

भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के यात्रियों की सुविधा के लिए 5 दिसंबर से कई रूटों पर अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ऐसे में रेलवे जींद-सोनीपत-जींद, जींद-रोहतक-जींद, जींद-कुरुक्षेत्र-जींद, बरेली-अलीगढ़-बरेली समेत कई रूटों पर अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलेगी. यह ट्रेन फिलहाल स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलेगी।

Advertisement

दरअसल, भारतीय रेलवे की ट्रेन संख्या 04100/04099 जींद-सोनीपत-जींद अनारक्षित स्पेशल रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। ऐसे में जींद-रोहतक-जींद के बीच एक और अनारक्षित विशेष ट्रेन 04972/04971 चलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन अगले 5 दिसंबर से चलेगी। कौन सी ट्रेन संख्या 01616/01615 जींद-कुरुक्षेत्र-जींद अनारक्षित 5 दिसंबर से प्रतिदिन चलेगी। हालांकि इस रूट पर यह ट्रेन बरसोला, घरबेटा, उचाना, घसो, नरवाना, गुरधारी, कलायत, सजुमा, कुतुबपुर, कैथल, न्यू कैथल हॉल्ट, जौंग, टीक, पिहोवा रोड, पबनावा, जसमहिंदर हॉल्ट, पिंडरसी और दोनों जगहों पर चलेगी. थानेसर सिटी स्टेशन दिशाएँ बनी रहेंगी।

5 दिसंबर से बरेली-अलीगढ़-बरेली के बीच चलेगी ट्रेन
बता दें कि इसी तरह ट्रेन संख्या 04376/04375 5 दिसंबर से बरेली-अलीगढ़-बरेली के बीच चलेगी. इस रूट पर यह ट्रेन रामगंगा, बशारतगंज, निसुई, अमला, रेवती, बहौदा खेड़ा, दबतारा, पुरुआ खेड़ा, आसफपुर में रुकेगी. दोनों दिशाओं में सीसरका, चंदौसी, माजदा हॉल्ट, बहजोई, पाठकपुर, सुनामई हॉल्ट, हरदुआ गांजा और मंजूरगढ़ी स्टेशन। जहां ट्रेन संख्या 04326/04325 मुरादाबाद-सम्भल हातिम सराय-मुरादाबाद अनारक्षित स्पेशल चलेगी। इसके अलावा यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मचारिया, फरहेदी, कुंदरखी, राजा का सहसपुर, सोनेकपुर हाल, हजरत नगर हाल, सिरसी और मुखदीमपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 04280/04279 मेरठ सिटी-खुर्जा-मेरठ सिटी के बीच चलेगी। वहीं, यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नूरनगर, चंदसारा, खरखोदा, काली, हापुड़, हाफिजपुर, गुलावथी, छपरावत, बराल, बुलंदशहर, मामन और खुर्जा सिटी स्टेशनों पर रुकेगी.

राह आसान हुई यात्रियों की सुविधा के लिए
उल्लेखनीय है कि लिच्छवी समेत 45 ट्रेनों को अगले मार्च तक रद्द कर दिया गया है, ऐसे में गाजियाबाद, लिच्छवी, अवध-असम और फरक्का समेत गाजियाबाद रूट की 45 ट्रेनें अब 3 महीने के लिए रद्द रहेंगी. इसके अलावा आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस, मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस, आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस, आनंद विहार-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस, आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस, आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-गया एक्सप्रेस, नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जयनगर, दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

Related posts

ग्राहकों का इंतजार कर रहे ऑटो चालकों के पास अचानक पहुंचे सीएम चन्नी, बोले- सभी चालान माफ होंगे

Live Bharat Times

हिंदू संगठनों के बाद मुस्लिम संगठनों ने भी किया पठान फिल्म का विरोध!

Admin

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह का निर्माण शुरू : आंदोलन से जुड़े 300 लोग हुए गवाह, योगी बोले- 500 साल की साधना सिद्ध हुई

Live Bharat Times

Leave a Comment