Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारत राज्य

यूपी चुनाव: बीजेपी के यूपी मिशन-2022 के लिए हर हफ्ते यूपी जाएंगे पीएम मोदी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने पीएम के दो दौरों को मंजूरी मिल चुकी है और महीने के आखिरी दो हफ्तों में दो और दौरों पर विचार किया जा रहा है.

Advertisement


पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ 
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्य के दौरे पर हैं. क्योंकि उत्तर प्रदेश बीजेपी के लिए सबसे अहम है. इसलिए यूपी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी के तमाम दिग्गज राज्य के दौरे पर आ रहे हैं और इसमें सबसे अहम दौरा पीएम मोदी का है. वह पिछले महीने नवंबर में दो बार राज्य का दौरा कर चुके हैं। वहीं बताया जा रहा है कि इस महीने वह कम से कम चार दिन यूपी में रहेंगे और जनवरी में भी उनके दौरे प्रस्तावित हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने पीएम के दो दौरों को मंजूरी मिल चुकी है और महीने के आखिरी दो हफ्तों में दो और दौरों पर विचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी प्रयागराज भी जा सकते हैं और इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रयागराज में एक हजार लड़कियों का सामूहिक विवाह होना है। वहीं मेट्रो के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी के कानपुर पहुंचने की चर्चा है. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद कहा है कि कानपुर मेट्रो का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. इसलिए यह भी चर्चा है कि पीएम मोदी कानपुर आ सकते हैं या वे कानपुर मेट्रो का वस्तुतः उद्घाटन कर सकते हैं।

7 दिसंबर को गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
वहीं यूपी चुनाव से पहले प्रधानमंत्री गोरखपुर में एचयूआरएल की खाद फैक्ट्री और एम्स का उद्घाटन करेंगे और इसके साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जबकि इसी महीने 13 दिसंबर को वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. फिलहाल इन दोनों कार्यक्रमों की आधिकारिक पुष्टि पीएमओ ने की है। बाकी दो दौरों के लिए पीएम से मंजूरी मिलना अभी बाकी है.

यूपी में बढ़ी पीएम की सक्रियता
दरअसल, राज्य में चुनाव से पहले ही पीएम मोदी की सक्रियता बढ़ गई है और उनका लगातार यूपी का दौरा जारी है. बताया जा रहा है कि जनवरी में पीएम यूपी में कई कार्यक्रमों में शिरकत कर सकते हैं. जबकि पिछले महीने वह चार बार यूपी का दौरा कर चुके हैं. पीएम मोदी पिछले महीने लखनऊ और बुंदेलखंड के झांसी और महोबा जिलों के दौरे पर थे. उन्होंने लखनऊ में जनसभा को संबोधित नहीं किया। लेकिन उन्होंने महोबा और झांसी में बड़ी रैलियां की थीं और कई योजनाओं का उद्घाटन किया था. पिछले हफ्ते उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा में जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया, जबकि इससे पहले पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल दंडाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने जारी किया आदेश।

Admin

फ्री कोचिंग: अब SC-ST छात्रों को मिलेगी मुफ्त मेडिकल और इंजीनियरिंग कोचिंग, ओडिशा सरकार की एक बड़ी पहल

Live Bharat Times

सावरकर की 56वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका जीवन है देशवासियों के लिए प्रेरणा

Live Bharat Times

Leave a Comment