Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

उत्तर प्रदेश: बिजली विभाग के जेई बरेली में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे, शादी से इनकार करने पर युवती ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम;

उत्तर प्रदेश: बिजली विभाग के जेई बरेली में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे, शादी से इनकार करने पर युवती ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम;

Advertisement

जानिए क्या है मामला जेई के परिजनों को जब लिव इन रिलेशन के बारे में पता चला तो उन्होंने इसका काफी विरोध किया। इसके बाद जेई की शादी दूसरी जगह तय की गई। किशोरी को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया।
उत्तर प्रदेश के बरेली में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने के बावजूद बिजली विभाग के जेई ने शादी से इंकार कर दिया तो लड़की ने थाने में रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. . इसके बाद दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे और फिर जेई को 3 दिन का समय दिया गया. इस दौरान थाने में पंचायत चलती रही।

दरअसल, बुलंदशहर का रहने वाला युवक बिजली विभाग में जेई है और बरेली में तैनात है. वहीं बदायूं की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग होने के बाद दोनों बरेली में रजामंदी से रहने लगे. जहां युवती प्राइवेट जॉब भी करती है। वहीं, लड़की ने बताया कि उसकी नौकरी भी छोड़ दी गई और कहा कि अगर वह पढ़ती है तो उसे सरकारी नौकरी मिल जाएगी। आरोप है कि जेई ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच जब जेई के परिवार को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी।
प्रेमी की शादी की खबर सुनकर दुष्कर्म का आरोप

आपको बता दें कि जब जेई के परिवार वालों को लिव-इन रिलेशन के बारे में पता चला तो उन्होंने इसका काफी विरोध किया. इसके बाद जेई की शादी दूसरी जगह तय की गई। वहीं जब किशोरी को मामले की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। जिस पर जेई ने भी लड़की से शादी करने से मना कर दिया। ऐसे में गुरुवार को लड़की शिकायत लेकर थाने इज्जतनगर पहुंची और दुष्कर्म के आरोप में शिकायत दी.

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों पक्षों के बीच हुई पंचायत

इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर जेई को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. वहीं घटना की सूचना पर जेई के परिजन भी थाने पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों में घंटों पंचायत चलती रही, जिसके बाद युवती ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार करते हुए जेई को शादी के लिए तीन दिन का समय दिया।

Related posts

अग्निपथ योजना: ‘भाजपा कार्यकर्ताओं को नौकरी देना चाहता है केंद्र’: ममता बनर्जी

Live Bharat Times

पिछले कई वर्षों से भारत के नागरिक भारत छोड़ विदेशों में नागरिकता ले रहे । क्यों

Live Bharat Times

मध्यप्रदेश: रीवा में ट्रेनी विमान मंदिर के गुंबद से टकराया, पायलट की मौत

Admin

1 comment

Leave a Comment