Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रॉन ने मचाया खौफ, एक दिन में आए 17 केस, 5 राज्य चपेट में

दुनियाभर में खतरा बन चुके कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन वेरिएंट ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है. देश के कई हिस्सों में मरीजों की उपलब्धता को लेकर चिंता बढ़ गई है। तो ओमिक्रॉन वेरिएंट जयपुर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया है। इस वैरिएंट के मरीज मिलने के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है। सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देशभर में ओमीक्रॉन के 21 मरीज सामने आए हैं। वहीं, राज्यों के स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गए हैं।

Advertisement


जयपुर में 9 केस मिलने से हड़कंप
राजस्थान के जयपुर में अब तक ओमीक्रॉन वैरिएंट के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। जयपुर ने इस मामले में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। यहां 9 मरीज सामने आए हैं। दक्षिण अफ्रीका से एक परिवार के लौटने के बाद जीनोम अनुक्रमण के लिए नमूने भेजे गए थे। जिसमें 9 लोगों में संक्रमण का मामला सामने आया है. सात दिन पहले दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। इसमें माता-पिता, उनकी 15 और 8 वर्ष की दो बेटियां हैं। चिकित्सा सचिव वैभव गलारिया ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से आए 34 लोगों और उनके संपर्कों के नमूने लिए गए, जिनमें से पांच और लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट पाए गए हैं।

महाराष्ट्र में अब तक 8 संक्रमित मिले हैं
महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हो गई है। रविवार को 7 नए मामले सामने आए। इसमें एक ही परिवार के 6 लोग शामिल हैं, जो नाइजीरिया से लौटे थे। इनमें 44 साल की एक महिला 24 नवंबर को अपनी दो बेटियों के साथ नाइजीरिया से आई थी। ये लोग पिंपरी-चिंचवड़ नगरपालिका क्षेत्र में अपने भाई के घर आए थे। महिला के अलावा उसकी 18 साल और 12 साल की दो बेटियां भी  हैं। जबकि महिला पॉज़िटिव का भाई और उसकी 7 साल की और डेढ़ साल की बेटी भी संक्रमित पाई गई है. नाइजीरिया से आने के बाद महिला 13 लोगों से मिली। सभी की जांच हो चुकी है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे के मुताबिक मरीजों में ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पुणे के एक 47 वर्षीय व्यक्ति में भी ओमीक्रॉन संक्रमण पाया गया है।

कर्नाटक में मिला पहला मामला, यहां 2 मरीजों में पुष्टि
देश में पहला और दूसरा ओमीक्रॉन केस बेंगलुरु, कर्नाटक में पाया गया। 66 वर्षीय जो ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया था, वह दक्षिण अफ्रीका से दुबई के रास्ते भारत लौटा था। उनका सैंपल 20 नवंबर को एयरपोर्ट से लिया गया था। हालांकि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं। लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित अन्य 46 वर्षीय व्यक्ति ने प्रभावित देशों की यात्रा नहीं की थी। न ही वह पहले मरीज के संपर्क में आया था। जबकि ओमीक्रॉन से संक्रमित एक अन्य व्यक्ति के संपर्क में आए 5 लोग भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि उनके पास ओमीक्रॉन संस्करण है या नहीं।

गुजरात में आ गया नया वेरिएंट
भारत में ओमीक्रॉन का संभावित तीसरा मामला गुजरात में पाया गया है। जामनगर में अफ्रीकी देश ज से लौटे ज़िम्बाबवे एक शख्स का खतरनाक रूप सामने आया है। ओमीक्रॉन वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है और उनका पता लगाया जा रहा है. यह शख्स ज़िम्बाबवे से गुजरात लौटा था। एयरपोर्ट पर जांच में पॉज़िटिव पाया गया। इसके बाद मरीज का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में 10 लोग आए हैं। सभी को क्वारंटाइन किया गया है। बता दें कि मरीज को कोरोना की दोनों डोज मिल चुकी हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

यूपी चुनाव 2022: सरोजनी नगर सीट से पत्नी स्वाति सिंह का टिकट कटने पर खुश हुए दयाशंकर सिंह, जानिए क्या है मामला

Live Bharat Times

यूपी चुनाव में 615 उम्मीदवारों में से 156 पर केस, पहले चरण में 25% ‘दागी’: रिपोर्ट

Live Bharat Times

गुजरात विधान सभा के लिए 40 स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी

Live Bharat Times

Leave a Comment