बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ‘केजीएफ चैप्टर 2’ से काम पर लौट आए हैं। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर फैन्स को इसकी जानकारी दी है.
संजय दत्त
कन्नड़ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज़ डेट कई बार टाली जा चुकी है। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त शूटिंग पर लौट आए हैं। अभिनेता के लिए यह साल काफी व्यस्त रहा है। इस साल संजय दत्त की तीन बड़ी फिल्में रिलीज़ हो सकती हैं। अभिनेता केजीएफ चैप्टर 2 के लिए ‘अधीरा’ के रूप में सेट पर वापस आ गया है। अभिनेता ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है।
संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के सेट से कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह अधीरा की भूमिका के लिए डबिंग करते नजर आए। संजय ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, अधीरा वापस एक्शन में आ गया है। यह डबिंग सेशन केजीएफ चैप्टर 2 के लिए है जो 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए बिल्कुल तैयार है।
View this post on Instagram
KGF 2 के टीज़र ने रचा इतिहास
साउथ की कुछ फिल्मों का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इनकी लोकप्रियता सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है. ऐसी ही एक फिल्म है कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’, जिसके सीक्वल ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का बेसब्री से इंतजार है।
You gangsters are just the craziest!!!
Thank you for making our monster unstoppable and fearless 🔥#KGF2Teaser200MViewshttps://t.co/Bmoh4Tz9Ry pic.twitter.com/9HEWFernhf— Prashanth Neel (@prashanth_neel) July 16, 2021
KGF चैप्टर 2 के टीजर को 20 करोड़ यानी 20 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। इस बात की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने सोशियल मीडिया पर दी थी। केजीएफ चैप्टर 2 में कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश मुख्य भूमिका में हैं। संजय दत्त के अलावा रवीना टंडन मुख्य भूमिका में हैं। केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। फैंस के साथ-साथ मेकर्स को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर KGF चैप्टर 2 से भिड़ेगी।
दर्शक संजय दत्त को अधीर के रोल में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनके किरदार को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त ‘तुलसीदास जूनियर’, ‘शमशेरा’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में नज़र आएंगे।