Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट: रोहिणी कोर्ट रूम नंबर 102 ब्लास्ट के बाद मचा हड़कंप! लैपटॉप में विस्फोट की खबर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के कमरा नंबर 102 में हुए धमाके से हड़कंप मच गया है. इस धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने घटना स्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है.

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में धमाका हुआ.

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट से आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कोर्ट के कमरा नंबर 102 में हुए विस्फोट से हड़कंप मच गया है. वहीं, इस दौरान दिल्ली पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने घटना स्थल की घेराबंदी कर इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके अलावा रोहिणी कोर्ट में चल रहे सभी मामलों की सुनवाई रोक दी गई है. वहीं, दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

दरअसल, दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह 10:40 बजे रोहिणी कोर्ट में धमाके की कॉल आई है, जिसके बाद दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं. वहीं, यह किस तरह का ब्लास्ट है, इसकी जांच की जा रही है। वहीं रोहिणी कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. जबकि इस विस्फोट में 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हो सकता है कि लैपटॉप के कारण विस्फोट हुआ हो। जांच के लिए केबिन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
बता दें कि दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए धमाके में दो लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबर है, जिन्हें कैट की एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. वहीं, स्थिति को संभालने के लिए रोहिणी जिले की डीसीपी और एसीपी आरती शर्मा टीम फोर्स के साथ रोहिणी कोर्ट पहुंची हैं. इस दौरान पुलिस जांच दल ने पाया कि कोर्ट नंबर 102 में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद लोगों ने फायरिंग की अफवाह फैला दी. इसको लेकर पूरे कोर्ट में हड़कंप मच गया। वहीं सुरक्षित स्थान के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे।

रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर की हत्या, पुलिस ने भी किया दोनों हमलावरों को ढेर
गौरतलब है कि कुछ समय पहले अपराधियों ने गोगी गैंग के सरगना जितेंद्र मान उर्फ ​​गोगी की रोहिणी दरबार में गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं गोगी पर हमला करने वाले दोनों हमलावरों को दिल्ली पुलिस ने मौके पर ही ढेर कर दिया. फिलहाल रोहिणी कोर्ट में सभी गतिविधियां सामान्य हैं।

Related posts

राजस्थान: बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री इस दिन आएंगे उदयपुर! शोभा यात्रा में 30 हजार महिलाएं होंगी शामिल

Live Bharat Times

समय आ गया है कि भारतीय विमान स्वदेशी एयरो-इंजनों से उड़ान भरें: राजनाथ सिंह

Admin

रुपया संक्षेप में 80 डॉलर के स्तर पर, उस प्रमुख स्तर के ठीक नीचे बंद हुआ: रिपोर्ट

Live Bharat Times

Leave a Comment