पीएम नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और फिर निराला नगर रेलवे ग्राउंड में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पीएम नरेंद्र मोदी) 28 दिसंबर को कानपुर की जनता को मेट्रो का तोहफा दे सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन कानपुर में मेट्रो की तरफ से पूरी तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी का कानपुर के लिए कार्यक्रम 28 दिसंबर को तय किया गया था और वह 28 दिसंबर को करीब तीन घंटे शहर में रहेंगे. इस दौरान वह आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. वहीं, जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी मेट्रो में बैठकर आईआईटी से रावतपुर का सफर कर सकते हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और फिर निराला नगर रेलवे ग्राउंड में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी वहां से जनसभा को संबोधित करेंगे. वह यात्रा कर मेट्रो का उद्घाटन भी कर सकते हैं और पीएम के आगमन की सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, डीएम विशाख जी और एडीएम सिटी अतुल कुमार सबसे पहले निराला नगर रेलवे ग्राउंड पहुंचे. इसके बाद सभी अधिकारी आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचे और वहां की तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही डीएम ने पीएम के आईआईटी से रावतपुर के सफर की तैयारियों को समझा और मेट्रो के अधिकारियों से एनओसी व अन्य कार्यों के बारे में पूछा.
ये है पीएम का संभावित कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी दिल्ली से हवाई जहाज से चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए आईआईटी के हेलीपैड जाएंगे. इसके बाद वह कार से आईआईटी के सभागार जाएंगे। अनुमति मिलने के बाद पीएम मोदी कार से आईआईटी मेट्रो स्टेशन जाएंगे. कहा जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी मेट्रो का उद्घाटन भी कर सकते हैं. इसके बाद वह आईआईटी से निराला नगर रेलवे ग्राउंड पर बनने वाले हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी सीधे चकेरी वायुसेना स्टेशन पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली लौटेंगे.
सीएम योगी ने कानपुर के लोगों से किया था वादा
सीएम योगी ने बीते दिनों कानपुर की जनता से वादा किया था कि उन्हें जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलेगी और पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. वहीं मेट्रो भी अपनी सारी तैयारियों में लगी हुई है और बताया जा रहा है कि 28 दिसंबर से पहले मेट्रो सारी तैयारियां पूरी कर लेगी. ताकि पीएम मोदी इसका उद्घाटन कर सकें.