Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र ने 10 राज्यों को लिखा पत्र, कहा- कोविड क्लस्टर पाए जाने पर लागू हो नाइट कर्फ्यू जैसे उपाय

पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 7,992 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,46,682,736 हो गई है।

भारत में कोरोनावायरस

Advertisement

देशभर में सामने आ रहे कोविड मामलों को देखकर लगता है कि कोरोना वायरस की रफ्तार में कमी आई है. लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी कोविड की रफ्तार दिख रही है. ऐसे में केंद्र सरकार इसे लेकर सतर्क नजर आ रही है. यही कारण है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों/प्रशासकों को पत्र लिखकर उन जिलों पर नजर रखने को कहा है जहां कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. वहीं एक बार फिर देश में कोविड को लेकर लापरवाही देखने को मिल रही है, क्योंकि लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं.

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों/प्रशासकों को लिखा है कि 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 27 जिलों में पिछले दो सप्ताह से कोविड के अधिक मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में इन जिलों पर बेहद कड़ी नजर रखने की जरूरत है. भूषण ने कहा है कि कोविड क्लस्टर का मामला सामने आने के बाद रणनीतिक कदम उठाने होंगे. इसमें रात का कर्फ्यू, लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध, विवाह और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या कम करना शामिल है।

केरल और महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की अधिक संख्या
इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 14 दिनों में कोरोना के 10,000 से कम मामले सामने आए हैं. केरल और महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या अधिक है। केरल में जहां 43 फीसदी एक्टिव केस हैं, वहीं महाराष्ट्र में यह संख्या 10 फीसदी है. वहीं, ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक सकारात्मकता होने पर जिला स्तरीय प्रतिबंध लागू होंगे। साथ ही हमें डर का माहौल बनाने से रोकने के लिए मदद की जरूरत है।

559 दिनों में देश में सबसे कम एक्टिव केस
वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,992 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,46,682,736 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 93,277 हो गई है, जो 559 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक 393 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,75,128 हो गई. देश में लगातार 44 दिनों से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 15,000 से नीचे है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय रोगियों की संख्या गिरकर 93,277 हो गई, जो कुल मामलों का 0.27 प्रतिशत है। यह संख्या पिछले 559 दिनों में सबसे कम है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर 98.36 फीसदी है और यह मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में 1,666 की कमी आई है. आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.64 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 68 दिनों से दो प्रतिशत से भी कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 27 दिनों से एक प्रतिशत से भी कम है।

Related posts

बजट सत्र से पहले पायलट फिर उतरेंगे मैदान में: समर्थक नेताओं के क्षेत्रों में करेंगे सभाएं

Admin

आतंकी हमले की चेतावनी! हापुड़ के स्टेशन मास्टर को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से मिला पत्र, यूपी के 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी

Live Bharat Times

यूपी चुनाव: स्टार प्रचारक बनने के 1 दिन बाद आरपीएन सिंह ने छोड़ा कोंग्रेस , बीजेपी में शामिल होकर बोले- देर हो गई, सही था

Live Bharat Times

Leave a Comment