Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

शादी के बाद अंकिता लोखंडे को उनके पति विक्की जैन ने करोड़ों का विला दिया तो एक्ट्रेस ने भी दिया ये अनमोल तोहफा.

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने मुंबई में ग्रैंड वेडिंग की थी। दोनों ने एक-दूसरे को शादी के जितने भव्य तोहफे दिए हैं। जी हां, अंकिता और विक्की एक दूसरे को शादी के लाखों तोहफे दे चुके हैं।

अंकिता और विक्की जैन1

वैसे विक्की का तोहफा न सिर्फ इतना भव्य है बल्कि अंकिता ने भी विक्की को एक शानदार तोहफा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता ने विक्की को एक यॉट गिफ्ट किया है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है.

इसके अलावा इन दोनों को इंडस्ट्री के दोस्तों से भी शानदार तोहफे मिले हैं।  एकता कपूर ने अंकिता को एक डायमंड गिफ्ट किया है जिसकी कीमत 50 लाख है। माही विज ने डिज़ाइनर सब्यसाची  एकी क साड़ी तोहफे में दी है जिसकी कीमत रु. 15 लाख।

श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ ने भी अंकिता को तोहफे भेजे हैं। श्रद्धा ने एक्ट्रेस को 8 लाख रुपये का डायमंड ब्रेसलेट गिफ्ट किया है। वहीं टाइगर श्रॉफ ने एक मिनी कूपर कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 40 लाख बताई जा रही है.

ऋत्विक धनजानी ने विक्की जैन को एक महंगी घड़ी और अंकिता को एक डायमंड चोकर दिया है जिसकी कीमत 15 लाख तक है। अंकिता के साथ पवित्र रिश्ता 2.0 में काम कर चुके शाहिर शेख ने अभिनेत्री को 25 लाख रुपये के सोने के आभूषण उपहार में दिए हैं।

रश्मि देसाई बिग बॉस में होने के कारण शादी में शामिल नहीं हो सकीं, लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस को डिज़ाइनर नीता लुल्ला की साड़ी गिफ्ट की है, जिसकी कीमत रु. 10 लाख।

Advertisement
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

टीवी एक्ट्रेस सोमा राठौर की स्ट्रगल स्टोरी: स्ट्रगल में सारा दिन नींबू पानी पर बीता, लोग मोटापे का मजाक उड़ाते थे लेकिन काम नहीं करते, यही तो मैंने बनाई ताकत

Live Bharat Times

प्रड्यूसर और बिजनसमैन सचिन जोशी पर चल रहा था मनी लॉन्ड्रिंग केस, मिली जमानत

Live Bharat Times

Jee Karda On Prime Video: बोल्ड अंदाज में तमन्ना भाटिया

Live Bharat Times

Leave a Comment