Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

यूपी चुनाव 2022: क्या मथुरा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं सीएम योगी? जानिए क्या हैं कारण

 

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी मथुरा आते हैं तो संतों के साथ ही रहते हैं और अब तक 19 बार मथुरा का दौरा कर चुके हैं। सीएम योगी जन्माष्टमी, ब्रज की होली, ब्रज राज महोत्सव समेत कई कार्यक्रमों में मथुरा आ चुके हैं और उन्हें ब्रजभूमि से भी काफी लगाव है.

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं (यूपी चुनाव 2022) और अभी यह तय नहीं हुआ है कि राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ कहां से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि चर्चा है कि वह गोरखपुर, अयोध्या या मथुरा से चुनाव लड़ सकते हैं। फिलहाल लगातार मथुरा के दौरे के बाद अब उनके भगवान कृष्ण की धरती से चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई है. क्योंकि सीएम योगी लगातार गोरखपुर और वाराणसी की तरह मथुरा का दौरा कर रहे हैं और स्थानीय बीजेपी नेता उनसे मथुरा से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं. मथुरा के लोग और संत समाज भी चाहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा से चुनाव लड़ें। दरअसल सीएम योगी लगातार मथुरा का दौरा कर रहे हैं. जबकि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है।

रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि वह भगवान कृष्ण की भूमि को नमन करते हैं। मथुरा में सीएम योगी ने प्रदेश की पूर्व सरकारों पर निशाना साधा है. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी मथुरा आते हैं तो संतों के साथ ही रहते हैं और अब तक 19 बार मथुरा का दौरा कर चुके हैं। सीएम योगी जन्माष्टमी, ब्रज की होली, ब्रज राज महोत्सव समेत कई कार्यक्रमों में मथुरा आ चुके हैं और उन्हें ब्रजभूमि से भी काफी लगाव है. वहीं दूसरी ओर कृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है और यह पहले से ही बीजेपी के एजेंडे में रहा है. इसलिए माना जा रहा है कि सीएम योगी मथुरा से चुनाव लड़ सकते हैं।

 

अयोध्या और वाराणसी के बाद मथुरा पर बीजेपी का फोकस

अयोध्या के बाद बीजेपी राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले वाराणसी और मथुरा पर फोकस कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल में बीजेपी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं तो सीएम योगी मथुरा से अपनी पैठ बनाने की तैयारी में हैं. क्योंकि बीजेपी को पश्चिम उत्तर प्रदेश में नुकसान की आशंका है.

 

सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ 18वीं बार मथुरा आए हैं

दरअसल, राज्य में मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी 18वीं बार मथुरा आए हैं, जबकि सीएम बनने से पहले वे एक बार मथुरा आए थे. इसी बात का ज़िक्र उन्होंने रविवार को अपने संबोधन में किया. सीएम योगी ने कहा कि वह 2017 में 5 बार, 2018 में 4 बार, 2019 में 3 बार, 2020 में 01 बार और 2021 में 6 बार मथुरा पहुंच चुके हैं.

सीएम बनने से पहले योगी आदित्यनाथ 9 फरवरी 2017 को मथुरा पहुंचे थे। जानिए सीएम योगी भगवान कृष्ण की धरती पर कब पहुंचे थे।

सीएम बनने के बाद

2 सितंबर 2017

 

19 सितंबर 2017

 

6 अक्टूबर 2017

 

19 नवंबर 2017

 

11 फरवरी 2018

 

23 फरवरी 2018

 

31 अगस्त 2018

 

8 दिसंबर 2018

 

11 फरवरी 2019

 

24 मार्च 2019

 

4 सितंबर 2019

 

3 मार्च 2020

 

14 फरवरी 2021

 

13 मई 2021

 

30 अगस्त 2021

 

10 नवंबर 2021

 

8 दिसंबर 2021

 

19 दिसंबर 2021

Related posts

गोरखपुर में सीएम योगी ने की सार्वजनिक अदालत: 800 में से सिर्फ 100 लोगों ने सुनी शिकायतें, सबसे ज्यादा शिकायतें जमीन विवाद से आईं

Live Bharat Times

वरिष्ठ IPS अधिकारी सत्य नारायण प्रधान NCB के महानिदेशक नियुक्त, 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे

Live Bharat Times

गुजरात की तरह भगवद गीता और संत साहित्य को महाराष्ट्र के स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, भाजपा ने की मांग

Live Bharat Times

Leave a Comment