दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी मथुरा आते हैं तो संतों के साथ ही रहते हैं और अब तक 19 बार मथुरा का दौरा कर चुके हैं। सीएम योगी जन्माष्टमी, ब्रज की होली, ब्रज राज महोत्सव समेत कई कार्यक्रमों में मथुरा आ चुके हैं और उन्हें ब्रजभूमि से भी काफी लगाव है.
सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं (यूपी चुनाव 2022) और अभी यह तय नहीं हुआ है कि राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ कहां से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि चर्चा है कि वह गोरखपुर, अयोध्या या मथुरा से चुनाव लड़ सकते हैं। फिलहाल लगातार मथुरा के दौरे के बाद अब उनके भगवान कृष्ण की धरती से चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई है. क्योंकि सीएम योगी लगातार गोरखपुर और वाराणसी की तरह मथुरा का दौरा कर रहे हैं और स्थानीय बीजेपी नेता उनसे मथुरा से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं. मथुरा के लोग और संत समाज भी चाहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा से चुनाव लड़ें। दरअसल सीएम योगी लगातार मथुरा का दौरा कर रहे हैं. जबकि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है।
रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि वह भगवान कृष्ण की भूमि को नमन करते हैं। मथुरा में सीएम योगी ने प्रदेश की पूर्व सरकारों पर निशाना साधा है. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी मथुरा आते हैं तो संतों के साथ ही रहते हैं और अब तक 19 बार मथुरा का दौरा कर चुके हैं। सीएम योगी जन्माष्टमी, ब्रज की होली, ब्रज राज महोत्सव समेत कई कार्यक्रमों में मथुरा आ चुके हैं और उन्हें ब्रजभूमि से भी काफी लगाव है. वहीं दूसरी ओर कृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है और यह पहले से ही बीजेपी के एजेंडे में रहा है. इसलिए माना जा रहा है कि सीएम योगी मथुरा से चुनाव लड़ सकते हैं।
अयोध्या और वाराणसी के बाद मथुरा पर बीजेपी का फोकस
अयोध्या के बाद बीजेपी राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले वाराणसी और मथुरा पर फोकस कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल में बीजेपी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं तो सीएम योगी मथुरा से अपनी पैठ बनाने की तैयारी में हैं. क्योंकि बीजेपी को पश्चिम उत्तर प्रदेश में नुकसान की आशंका है.
सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ 18वीं बार मथुरा आए हैं
दरअसल, राज्य में मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी 18वीं बार मथुरा आए हैं, जबकि सीएम बनने से पहले वे एक बार मथुरा आए थे. इसी बात का ज़िक्र उन्होंने रविवार को अपने संबोधन में किया. सीएम योगी ने कहा कि वह 2017 में 5 बार, 2018 में 4 बार, 2019 में 3 बार, 2020 में 01 बार और 2021 में 6 बार मथुरा पहुंच चुके हैं.
सीएम बनने से पहले योगी आदित्यनाथ 9 फरवरी 2017 को मथुरा पहुंचे थे। जानिए सीएम योगी भगवान कृष्ण की धरती पर कब पहुंचे थे।
सीएम बनने के बाद
2 सितंबर 2017
19 सितंबर 2017
6 अक्टूबर 2017
19 नवंबर 2017
11 फरवरी 2018
23 फरवरी 2018
31 अगस्त 2018
8 दिसंबर 2018
11 फरवरी 2019
24 मार्च 2019
4 सितंबर 2019
3 मार्च 2020
14 फरवरी 2021
13 मई 2021
30 अगस्त 2021
10 नवंबर 2021
8 दिसंबर 2021
19 दिसंबर 2021