Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

कानपुर मेट्रो : कानपुर मेट्रो में पान मसाला और गुटखा खाकर नहीं कर पाएंगे सफर, आज से होगी सीएम आरएस की टेस्टिंग

 

यात्रियों और स्टेशनों की सुरक्षा के लिए कानपुर मेट्रो स्टेशनों में जहां डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। वहीं, माल की जांच के लिए स्कैनिंग मशीन भी लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं.

Advertisement

कानपुर मेट्रो में पान मसाला और गुटखा खाकर नहीं कर पाएंगे सफर

इस महीने के अंत तक कानपुर शहर को मेट्रो की सौगात मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं और इसके लिए आईआईटी से लेकर मोतीझील तक सभी मेट्रो स्टेशनों को सजाया जा रहा है. वहीं कानपुर मेट्रो में पान मसाला, तंबाकू और गुटखा खाकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. मेट्रो प्रबंधन का कहना है कि जो यात्री गुटखा खाएगा वह स्टेशन आएगा। उन्हें मेट्रो में नहीं चढ़ने दिया जाएगा।

वहीं यात्रियों और स्टेशनों की सुरक्षा के लिए कानपुर में डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. वहीं, माल की जांच के लिए स्कैनिंग मशीन भी लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं और इसके लिए मेट्रो तैयारियों में जुटी है. बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर को एनओसी मिलने के बाद पीएम के कार्यक्रम पर फैसला होगा.

 

सीएमआरएस का आज से होगा परीक्षण

जानकारी के मुताबिक, रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) का निरीक्षण सोमवार से शुरू होगा और वह पहले दिन आईआईटी स्टेशन से मोटर ट्रॉली से ट्रैक का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मंगलवार को ट्रेन का निरीक्षण होगा और 22 दिसंबर की शाम को निरीक्षण के बाद टीम के साथ वापस जाएंगे.

 

गुटखा खाने वालों को नहीं मिलेगी थाने में एंट्री

उधर, कानपुर मेट्रो ने पान-मसाला, गुटखा और तंबाकू का सेवन करने वालों को लेकर सख्त फैसला लिया है और कहा है कि इन उत्पादों का सेवन करने वाले किसी भी यात्री को स्टेशन के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. शुरुआत में लोगों को रोककर जागरूक किया जाएगा और बाद में जुर्माना भी लगाया जाएगा। यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव का कहना है कि स्टेशन को सुंदर बनाए रखना सबकी ज़िम्मेदारी है.

 

बिना मास्क के नहीं मिलेगी एंट्री

वहीं यात्रियों के स्वागत के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं और जानकारी के लिए बोर्ड भी लगाए गए हैं. साथ ही सभी बोर्ड पर साफ लिखा है कि बिना मास्क के मेट्रो में एंट्री नहीं मिलेगी। सभी यात्रियों को पूरी यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा और प्रवेश से पहले सभी के हाथों को सेनिटाइज़  किया जाएगा।

Related posts

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम करने में जुटे सीएम योगी, टीम-9 के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

Live Bharat Times

राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा: पांच लाख तक मुफ्त इलाज करा सकेंगे, हेल्थ कार्ड के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन

Live Bharat Times

दिल्ली: मार्च का अंत होगा ठंडा, बारिश की संभावना: IMD

Admin

Leave a Comment