Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

सीएम योगी सोनभद्र का दौरा: सीएम योगी का सोनभद्र दौरा आज, 500 करोड़ का प्रोजेक्ट देंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें 50 बिस्तरों वाला आयुष अस्पताल, स्कूल भवन, कई पीडब्ल्यूडी सड़कें और पाइप पेयजल परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा कोन और कर्मा में बनने वाले नए ब्लॉक भवन का भी शिलान्यास होने की संभावना है.

Advertisement

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 

भाजपा की जन विश्वास यात्रा के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सोनभद्र जिले में पांच सौ करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. बीजेपी ने जन विश्वास यात्रा गाजीपुर से शुरू की थी जो 22 दिसंबर को सोनभद्र पहुंचने वाली है. इस कार्यक्रम में आज सीएम योगी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम के इस दौरे की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम टीके शिबू, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौके पर मौजूद हैं और सुरक्षा का जायज़ा ले रहे हैं.


22 दिसंबर को सोनभद्र में भाजपा की जन विश्वास यात्रा गाजीपुर से शुरू होकर चंदौली पहुंच रही है. इसको लेकर सोनभद्र के हाइडिल मैदान में एक विशाल जनसभा आयोजित की गई है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पार्टी के लोग जुट गए हैं. सीएम जहां हाइडिल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं उनका हेलीकॉप्टर रेलवे ग्राउंड पर उतरेगा. यहां फिलहाल लोक निर्माण विभाग हेलीपैड बनाने में जुटे है। स्वास्थ्य विभाग हेलीपैड के पास स्थित टीबी अस्पताल को रंगने में जुटे है। इस दौरान मुख्यमंत्री जिले को पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक का तोहफा देंगे.

सीएम कर सकते हैं कई बड़े ऐलान
मुख्यमंत्री के आने पर भाजपा नेताओं को भरोसा है कि मुख्यमंत्री जिले को बड़ा तोहफा देंगे और जिले की चारों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर ही कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन पर पूर्व भाजपा सांसद छोटेलाल खरवार ने अपने गीत के माध्यम से कहा कि “सब जनता के इहे मांग योगी जी फिर सरकार बनाहे, बुआ और बबुआ आराम करे” 27वें योगी जी काम करें तक” उन्होंने कहा कि मोदी और योगी वह देश और प्रदेश की जनता को तोहफा देने का काम हमेशा से किया है, ऐसे में मुख्यमंत्री 22 तारीख को जिले को बड़ी सौगात जरूर देंगे.

सीएम क्या देंगे?
मुख्यमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें 50 बिस्तरों वाला आयुष अस्पताल, स्कूल भवन, कई पीडब्ल्यूडी सड़कें और पाइप से पेयजल परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा कोन और कर्मा में बनने वाले नए ब्लॉक भवन का भी शिलान्यास होने की संभावना है. मुख्यमंत्री 50 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें घोरावल विधानसभा क्षेत्र की 20 परियोजनाओं का उद्घाटन होगा, सदर विधानसभा क्षेत्र की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन होगा, दुद्धी विधानसभा की 11 परियोजनाओं का उद्घाटन होगा.

सदर जिले में कुल 28, घोरावल जिले में 07, ओबरा जिले में 04 और दुद्धी जिले में 04 परियोजनाएं रखी जाएंगी। अगर मुख्यमंत्री की सुरक्षा की बात करें तो 5 एएसपी, 10 सीओ, 25 एसएचओ, एसआई 150, 2 महिला एसएचओ, 3 महिला एसएसआई, 80 महिला कॉन्सटेबल, 600 कॉन्सटेबल, पीएसी, एलआईयू और आईबी कुछ पीएसी के साथ आएंगे. गैर-जिले की कंपनी। मिर्जापुर भदोही के साथ गाजीपुर और वाराणसी से भी पुलिस बल के आने की संभावना है। जन विश्वास यात्रा रैली की तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी टीके शिबू ने कहा कि मुख्यमंत्री जिले में 500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

Related posts

राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में 4 लाख से अधिक विचाराधीन मामले लंबित: संसद में MoS होम

Admin

पशु अवशेष मिलने का मामला : मथुरा पुलिस ने 4 आरोपितों को किया गिरफ्तार, चालक व उसके साथियों को पीटा

Live Bharat Times

नौसेना प्रमुख बने एडमिरल हरि कुमार, मिला गार्ड ऑफ ऑनर, कहा- समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे

Live Bharat Times

Leave a Comment