Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारत राज्य

Omicron Alert: यूपी में कल से रात का कर्फ्यू, शादियों में 200 लोगों को इजाज़त ; सीएम योगी ने जारी किए नए निर्देश

देश में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. तेज़ी से बढ़ रहे ओमिक्रोन संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Advertisement

सरकार ने बीती रात से उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए हैं.
देश में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. तेज़ी से बढ़ रहे ओमिक्रोन संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत 25 दिसंबर की रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक राज्य में कर्फ्यू लागू रहेगा. वहीं शादियों में 200 लोगों को ही जाने की इजाज़त होगी. ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए सीएम योगी ने उच्च स्तरीय टीम-9 को निर्देश दिए हैं.

उच्च स्तरीय टीम-9 को दिये गये निर्देश के अनुसार ”मास्क नहीं तो माल नहीं” के संदेश से व्यापारियों को बाजारों में जागरूक करें. कोई भी दुकानदार ग्राहक को बिना मास्क के सामान न दे। गलियों/बाजारों में सभी के लिए मास्क अनिवार्य किया जाए। पुलिस बल लगातार गश्त करे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए।

निगरानी समितियों को फिर से सक्रिय करने के निर्देश
देश के किसी भी राज्य या विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाएगी। बसों, रेलवे और हवाई अड्डों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। तीसरी लहर को देखते हुए गांवों और शहरी वॉर्ड में निगरानी समितियों को फिर से सक्रिय करें। बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की जांच होनी चाहिए। साथ ही उनके स्वास्थ्य पर लगातार नज़र रखनी चाहिए। लोगों को क्वारंटाइन किया जाए और आवश्यकतानुसार अस्पतालों में भर्ती कराया जाए।

औद्योगिक इकाई में कोविड हेल्प डेस्क व डे केयर सेंटर को सक्रिय करें
सीएम योगी ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए हमने पूर्व में व्यवस्थित तैयारी की है. जिसकी दोबारा जांच होनी चाहिए। राज्य के सभी सरकारी/निजी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की बारीकी से जांच की जाए। औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क और डे केयर सेंटर को फिर से सक्रिय करें।

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के दस्तक देने से हड़कंप मच गया है। राज्य में शुक्रवार सुबह कोरोना के 10 मरीज मिले हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। अभी सबसे ज्यादा मरीज़ डेल्टा वायरस के मिल रहे हैं। यूपी में गुरुवार को 1 लाख 80 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 31 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। जबकि गाजियाबाद में 2 लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट मिला है। वहीं, इंग्लैंड से लौटे कानपुर के दो छात्रों में ओमिक्रोन वेरिएंट मिला है। दोनों संक्रमित कानपुर नहीं पहुंच पाए। क्योंकि उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर रोककर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

नेपाल विमान हादसे में मारे गए लोगो में यूपी गाज़ीपुर के चार लोग भी शामिल

Admin

ईद पर कई जगहों पर बवाल : जोधपुर में 12 घंटे में 3 बार हिंसा के बाद 10 इलाकों में कर्फ्यू, विधायक के घर के बाहर आगजनी

सारण जहरीली शराब पीड़ितों के परिजनों को मुआवजे के लिए भाजपा ने दिया धरना

Admin

Leave a Comment