Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Other

सर्व शोषित समाज संघ ने वास्तविक समाज सेवा की।

सर्व शोषित समाज संघ के उत्तर क्षेत्र प्रमुख नेतार सिंह नाभा और समाज सेवक और सर्व शोषित समाज संघ के पंजाब के हलका प्रभारी और प्रवक्ता सोनू सेठी जी ने एक असहाय और बूढ़ी औरत की मदद की, जो पिछले कई दिनों से सड़क के किनारे ठंडी थी। वह स्थिति से कांप रही थी, ऐसे में उसकी फोटो को देखकर साफ तौर पर पता लगाया जा सकता है कि वह बचने की स्थिति में नहीं है. ऐसे में सर्व शोषित समाज संघ ने उस महिला की मदद कर मानवता का असली परिचय दिया है. सोनू सेठी जीरकपुर में सेठी ढाबे के मालिक भी हैं।

अगर समय पर अनाथालय नहीं ले जाया जाता तो मर सकती थी, उम्र लगभग 35 साल, जो सोती थी पुल के नीचे लावारिस हालत में , जिसे कल सर्व शोषित समाज संघ के सहयोग से करनाल स्थित उनके घर में छोड़ दिया गया। इस मौके पर सर्व शोषित समाज संघ के नार्थ ज़ोन हेड नेतर सिंह, सोनू सेठी जी और नारी शक्ति संगठन की निदेशक ममता राणा भी मौजूद रहीं. जिन की मदद से इस महिला को पहले सेठी ढाबा की एंबुलेंस में डेराबस्सी अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद उसे करनाल स्थित उसके घर में छोड़ दिया गया.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

आंवला के साइड इफेक्ट इन लोगों को बिना डॉक्टरी सलाह के नहीं खाना चाहिए आंवला, बढ़ सकती है परेशानी

Live Bharat Times

मंत्री का 12 घंटे तक स्वागत : तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल आज आ रहे हैं प्रयागराज, 25 जगहों पर ही होगा स्वागत

Live Bharat Times

विक्की-कैटरीना वेडिंग: विक्की-कैटरीना की शादी में शामिल नहीं होंगी कियारा आडवाणी, बताई वजह

Live Bharat Times

Leave a Comment