Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

यूपी चुनाव 2022: कल पीएम मोदी देंगे कानपुर को मेट्रो का तोहफा, 12600 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री कानपुर में आईआईटी के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और इसके बाद वह 11,076 करोड़ रुपये के कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

यूपी चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कानपुर की जनता को मेट्रो (कानपुर मेट्रो) देंगे. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को 12,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी का कानपुर दौरा काफी अहम माना जा रहा है और वह करीब साढ़े चार घंटे तक वहां रहेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम रात करीब 10.15 बजे पहुंचेंगे और दोपहर 2.30 बजे रवाना होंगे. पीएम मोदी कानपुर के निराला नगर मैदान में भी रैली को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वह मेट्रो में बच्चों के साथ यात्रा भी करेंगे और उनके साथ अपने अनुभव साझा करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री कानपुर में आईआईटी के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और इसके बाद वह 11,076 करोड़ रुपये के कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी आईआईटी मेट्रो स्टेशन से मेट्रो में गीतानगर स्टेशन भी जाएंगे और निराला नगर मैदान से हरी झंडी दिखाएंगे। दरअसल, पिछले शुक्रवार को मेट्रो मिलने के बाद पीएम मोदी के मेट्रो उद्घाटन कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है.

दो साल में पूरा हुआ मेट्रो का काम
दरअसल पिछले दो साल से मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और मेट्रो का प्राइमरी कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है. कानपुर में मेट्रो में आईआईटी से मोतीझील तक नौ स्टेशन हैं और कानपुर मेट्रो के प्रोजेक्ट में आईआईटी से नौबस्ता तक कॉरिडोर 1 बनाया जाएगा, जबकि कॉरिडोर 2 में सीएसए से बारा VIII तक का रूट होगा।

1524 करोड़ की पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी कानपुर मेट्रो के साथ ही कानपुर में बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे और 356 किलोमीटर लंबी इस पाइपलाइन में सालाना 345 मिलियन टन पेट्रोल और डीज़ल भेजने की क्षमता है. बताया जा रहा है कि इस परियोजना की लागत 1,524 करोड़ रुपये है और अब तक मध्य प्रदेश के बीना से ट्रेन से पेट्रोल-डीज़ल आता था और इस वजह से तेल कंपनी को लाखों रुपये का माल भाड़ा देना पड़ता था. लेकिन अब इस पाइपलाइन के शुरू होने से अब पेट्रोलडीज़ल बिना माल ढुलाई के सीधे कानपुर आ सकेगा और वहां से इसे अन्य जगहों पर भेजा जा सकेगा।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

यूपी-उत्तराखंड चुनाव पर दिए बयान के बाद शिवराज सिंह ने क्यों बंद कर दिया कैमरा? बीजेपी बेचैन, कोंग्रेस ने खुशी-खुशी शेयर किया वायरल वीडियो

Live Bharat Times

एनएसई को-लोकेशन केस: चित्रा रामकृष्ण को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 11 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Live Bharat Times

लखनऊ : रोडवेज के 18 हज़ार कर्मियों को मिलेगा अब 11 प्रतिशत ज्यादा महंगाई भत्ता

Live Bharat Times

Leave a Comment