Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राज्य

गौर बिल्डर के खिलाफ सड़क पर उतरे सैकड़ों रहवासी, जमकर किया हंगामा, जानिए पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित 14 एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने बीती रात बिल्डर के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया. सोसायटी के निवासियों का कहना है कि गौर बिल्डर ने बिना कोई जानकारी दिए मेंटेनेंस चार्ज बढ़ा दिया है. वहीं, मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने से पहले जानकारी दी जाती है। इसके अलावा गौर बिल्डर ने अभी तक मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है। समाज का बुरा हाल है। लिफ्ट, पार्किंग, बेसमेंट और पार्क की हालत खस्ता है। बावजूद इसके गौर बिल्डर मेंटेनेंस चार्ज बढ़ा रहा है।

Advertisement

“कोई बुनियादी सुविधाएं नहीं – कोई रखरखाव शुल्क नहीं”
सोसायटी निवासी डीके सिंह ने बताया कि सोसायटी के लोगों ने गौर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सोसायटी के मुख्य द्वार पर रोष जताया है. सोसायटी के निवासियों ने “कोई बुनियादी सुविधाएं नहीं-कोई रखरखाव शुल्क नहीं” के नारे लगाए। सोसायटी के निवासियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक उनकी बुनियादी सुविधाएं पूरी नहीं हो जाती, तब तक वे बढ़ा हुआ रखरखाव शुल्क नहीं देंगे।

बिना सुविधाएं मुहैया कराए बढ़ा हुआ मेंटेनेंस चार्ज
सोसायटी निवासी ज्योति ने बताया कि गौर बिल्डर ने मेंटेनेंस चार्ज 1.50 रुपये से बढ़ाकर 2.00 रुपये कर दिया है, लेकिन स्वीमिंग पूल, लिफ्ट, पार्किंग व बेसमेंट जैसी मूलभूत सुविधाएं जर्जर हालत में पड़ी हैं. बेसमेंट में पानी लीकेज की समस्या है। सोसायटी की स्ट्रीट लाइट खराब है। ग्रीन पार्क क्षेत्र की बड़ी समस्या है और पार्किंग व्यवस्था भी ठीक नहीं है। इसलिए सोसायटी के निवासी बढ़े हुए रखरखाव शुल्क का भुगतान करने को तैयार नहीं हैं।

ये है 70 फीसदी हाउसिंग सोसाइटी का हाल
इस बात को लेकर बीती रात समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया. इसके अलावा बढ़ा हुआ मेंटेनेंस चार्ज वापस लेने के लिए गौर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया गया. आपको बता दें कि यह सिर्फ एक समाज की स्थिति नहीं है। यह हाल ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित 70 फीसदी हाउसिंग सोसाइटियों का है। सोसायटी के रहवासी कभी रजिस्ट्री तो कभी मेंटेनेंस चार्ज को लेकर झगड़ रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

उत्तर प्रदेश में पूँजी निवेश मात्र चुनावी स्वार्थ ना हो : मायावती

Admin

उत्तर प्रदेश चुनाव: पांचवें चरण के लिए पार्टियों ने झोंकी ताकत, अमेठी में पीएम मोदी, प्रतापगढ़ में अखिलेश और अमित शाह- मायावती आज करेंगी बस्ती में चुनावी सभा

Live Bharat Times

सावरकर की 56वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका जीवन है देशवासियों के लिए प्रेरणा

Live Bharat Times

Leave a Comment