Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

यूपी: सोने की ईंट-बिस्किट बरामद, पीयूष जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि कारोबारी पीयूष जैन के घर से मिला सोना दुबई या ऑस्ट्रेलिया से लाया गया है। क्योंकि दुबई में सोने पर टैक्स नहीं लगता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया पर बहुत कम टैक्स लगता है।

बता दें कि जैन को रविवार को कानपुर में उनके घर और कन्नौज में उनकी फैक्ट्री में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया था. छापेमारी के दौरान पीयूष को 257 करोड़ नकद, 25 किलो सोना और 250 किलो सोना मिला.
उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक परफ्यूम कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें बद से बदतर होती जा रही हैं. घर में जहां सोने की ईंटें और बिस्किट मिले, वहीं राजस्व खुफिया महानिदेशालय (डीआरआई) की टीम को शक है कि इनके तार इंटरनेशनल ड्रग स्मगलर गैंग से जुड़े हैं। हालांकि, अभी तक पीयूष जैन और उनके बेटे दुबई और ऑस्ट्रेलिया में बनी सोने की ईंटों पर भुगतान किए गए सीमा शुल्क और खरीद बिल को नहीं दिखा पाए हैं। इस बीच टीम को व्यवसायी पीयूष जैन के घर से 23 किलो वजनी सोने की ईंटें और बिस्किट मिले। इस बीच टीम ने सोमवार को इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर अब तक की गई कार्रवाई का ब्योरा जारी किया.

दरअसल, सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि कारोबारी पीयूष जैन के घर में मिला सोना दुबई या ऑस्ट्रेलिया से लाया गया है. क्योंकि दुबई में सोने पर टैक्स नहीं लगता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया पर बहुत कम टैक्स लगता है। अभी तक टीम ने बरामद सोने के संबंध में पीयूष जैन और उनके परिवार से कोई ब्योरा नहीं दिया है। इसलिए अब डीआरआई की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोना कहां से और कब आया। क्या इन सबके पीछे अंतरराष्ट्रीय सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का हाथ नहीं है? या फिर व्यापारी पीयूष जल्दी अमीर बनने के लालच में हवाला कारोबार के जरिए सोने की तस्करी करता है।

सोना लेकर दिल्ली रवाना हुई डीआरआई की टीम
बता दें कि डीआरआई की टीम मामले की शुरुआती जांच के लिए बरामद सोना लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान टीम लैब में लगी सील में लगे सोने की गुणवत्ता की जांच करेगी. ऐसे में अगर सोने की अवैध तस्करी के सबूत मिलते हैं तो कारोबारी पीयूष जैन पर रिपोर्ट तय की जानी है। टीम ने बताया कि व्यवसायी पीयूष जैन के घर में भी चांदी के काफी मात्रा में बर्तन मिले हैं, जो काफी पुराने हैं. इसलिए टीम ने उनसे कहा है कि वह इसे अपने साथ न ले जाएं क्योंकि यह उनकी पुश्तैनी चांदी है. इसके अलावा टीम ने घर में मिले महिलाओं के गहनों को छुआ तक नहीं है.

Related posts

सरकार की उपलब्धियों के सहारे निकाय चुनाव की जमीन तैयार करेगी भाजपा

Live Bharat Times

कपिल सिब्बल ने साधा निशाना, बोले- सीबीआई अब बिना पिंजरे का तोता

Live Bharat Times

T20 विश्व कप में विराट और रोहित नहीं इन 2 बल्लेबाजों से पाकिस्तान को डर, टीम के बैटिंग कोच का खुलासा

Live Bharat Times

Leave a Comment