Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
धर्मं / ज्योतिष

नया साल 2022 वास्तु टिप्स: नए साल पर घर में रखें ये शुभ चीजें, साल भर नहीं होगी सुख-समृद्धि की कमी

ज्योतिष शास्त्र में शुभ और अशुभ दोनों चीजों का महत्व बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर इनमें से कुछ चीजें घर में रख दी जाएं तो संपत्ति में तेज़ गति से वृद्धि होने लगती है और जीवन में सफलता प्राप्त होती है।

Advertisement

वास्तु टिप्स
New Year 2022 Vastu Tips:  सभी को बस यही उम्मीद है कि 2022 में जीवन में सब कुछ शुभ होगा. ऐसे में जहां नए साल 2022 के आगमन  है, वहीं लोगों में काफी नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि 2022 में सब कुछ बेहतर हो तो कुछ वास्तु टिप्स को अपनाना होगा।

वास्तु शास्त्र के अनुसारनए साल की शुरुआत से पहले घर में कुछ ऐसी चीजें लाएं जो बहुत ही शुभ मानी जाती हैं और इससे घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और नकारात्मकता की जगह सकारात्मकता आती है। है।

मोर पंख
भगवान श्रीकृष्ण का पंख अत्यंत प्रिय है, ऐसे में अगर घर में मोर पंख हो तो वहां हमेशा मां लक्ष्मी का वास होता है। अगर आप अपने नए साल में अपने जीवन में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो घर में मोर पंख ज़रूर रखें।

तुलसी का पौधा
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को सबसे पवित्र माना गया है। यह हमेशा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का हरा पौधा होता है, वहां कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है और घर में धन और अनाज भरा रहता है। ऐसे में अगर आपके घर में तुलसी नहीं है या सूख गई है तो इस साल घर में तुलसी का पौधा ज़रूर लाएं।

ठोस चांदी का हाथी
नए साल की शुरुआत से आप घर में चांदी का हाथी लेकर आए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी के हाथी का चमत्कारी प्रभाव होता है। इसे रखने से राहु और केतु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाता है और व्यापार और नौकरी में उन्नति होती है।

धातु कछुआ
नए साल से पहले अपने घर में धातु का कछुआ लेकर आएं। अक्सर लोग मिट्टी या लकड़ी का एक छोटा सा कछुआ लाकर घर में कहीं भी रख देते हैं जो अच्छा नहीं होता है। चांदी, पीतल या कांसे की धातु से बना कछुआ घर में रखना शुभ होता है। इसे उत्तर दिशा में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और मां लक्ष्मी की कृपा होती है।

लाफिंग बुद्धा
नए साल के शुभ अवसर पर आप लाफिंग बुद्धा को भी घर में ला सकते हैं। लाफिंग बुद्धा लाते समय इसे हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखें। इसी के साथ इसे घर में रखने से कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है.

छोटा नारियल
आप छोटे-छोटे नारियल घर लाकर कपड़े में लपेट कर तिजोरी में रख दें और फिर दिवाली के दूसरे दिन निकाल कर किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके घर में मां लक्ष्मी का वास लंबे समय तक रहता है। दूसरा नारियल विसर्जन के बाद तिजोरी में रखा जा सकता है.

Related posts

सावन में घर पर रख रहे हैं शिवलिंग, तो जान लें ये जरूरी नियम, तभी मिलेगा शुभ फल

Live Bharat Times

घर का वास्तु दोष दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय

Live Bharat Times

फरवरी माह का पहला प्रदोष व्रत है कल, जाने शुभ मुहूर्त और महत्व

Admin

Leave a Comment